Rashmika Mandanna Instagram: ‘पुष्पा 2’ की श्रीवल्ली यानी रश्मिका मंदाना को लेकर बड़ी खबर आई है। ये नया साल एक्ट्रेस के लिए तकलीफ लेकर आया है। साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना जल्दसलमान खान की अपकमिंग फिल्म सिकंदर में उनके साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं, लेकिन फिल्म रिलीज से पहले ही एक्ट्रेस को गंभीर चोट आई है। रश्मिका की एक फोटो वायरल हो रही है जो खुद उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। फोटो को देख सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है। उनके फैंस उनकी ऐसी हालत देख काफी डर गए हैं। रश्मिका के साथ जिम में एक हादसा हुआ जिसके बाद उनको चोट आई है।
रश्मिका मंदाना को लगी चोट (Rashmika Mandanna Fracture)
रश्मिका मंदाना अब साउथ के अलावा बॉलीवुड में भी धमाल मचा रही हैं। उनकी फिल्म ‘पुष्पा 2’ के बाद ‘थामा’, ‘कुबेर’ और ‘सिकंदर’ आने वाली हैं। जिसके लिए एक्ट्रेस जिम में घंटो बिता रही थीं। वहीं, वर्कआउट के दौरान एक्ट्रेस के पैर में बुरी तरह चोट आई है, जिसके चलते उनकी फिल्मों की शूटिंग रुक गई है। खुद रश्मिका ने अपनी पैर में फ्रैक्चर की फोटो पोस्ट की, जिसमें वह काफी उदास नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ रश्मिका ने कैप्शन भी दिया। उन्होंने लिखा, “खैर, मुझे लगता है कि मुझे नया साल मुबारक हो! मैंने अपने पवित्र जिम मंदिर में खुद को घायल कर लिया।”
एक्ट्रेस ने मांगी डायरेक्टर से मांफी (Rashmika Mandanna Instagram)
रश्मिका ने आगे लिखा, “मुझे ठीक होने में काफी समय लग सकता है। अब मैं अगले कुछ हफ्तों या महीनों के लिए ‘हॉप मोड’ में हूं या भगवान ही जाने, इसलिए लगता है कि मैं थामा, सिकंदर और कुबेर के लिए सेट पर वापस जाऊंगी।” रश्मिका मंदाना ने अपनी आने वाली फिल्मों सिकंदर, थामा और कुबेर के निर्देशकों से माफी मांगी है। उन्होंने कहा, “मेरे निर्देशकों को देरी के लिए माफी है। मैं जल्द ही वापस आऊंगी, बस यह सुनिश्चित करूंगी कि मेरे पैर एक्शन के लिए फिट हैं या कम से कम कूदने के लिए फिट हैं। इस बीच अगर आपको मेरी जरूरत हो तो मैं कोने में एक हाइली एडवांस बन्नी हॉप वर्कआउट कर रही होंगी। हॉप हॉप हॉप।”
फैंस कर रहे रश्मिका के लिए दुआ
रश्मिका मंदाना के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस उनके लिए परेशान हो रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “जल्दी से ठीक हो जाओ” दूसरे ने लिखा, “श्रीवल्ली क्या हुआ?” तीसरे ने मजाक उड़ाते हुए लिखा, “पुष्पा ने अपने जैसा बना दिया क्या?