scriptसाउथ इंडियन दुल्हन के लुक में नजर आई रश्मि देसाई, बोली शुद्धता और सकारात्मकता के लिए….. | Rashmi desai latest white bridal look goes viral | Patrika News
बॉलीवुड

साउथ इंडियन दुल्हन के लुक में नजर आई रश्मि देसाई, बोली शुद्धता और सकारात्मकता के लिए…..

साउथ इंडियन दुल्हन के लुक में नजर आई रश्मि देसाई, बोली शुद्धता और सकारात्मकता के लिए……

Oct 19, 2020 / 02:26 pm

Subodh Tripathi

रश्मि देसाई

रश्मि देसाई

मशहूर टीवी सीरियल नागिन और बिग बॉस फेम रश्मि देसाई इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है । हाल ही उन्होंने अपनी कुछ फोटो शेयर की है। जिसमें वे साउथ इंडियन दुल्हन के लुक में नजर आ रही है ।उनकी यह फोटो जहां एक और फैंस काफी पसंद कर रहे हैं वही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रही है।
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर रश्मि देसाई का साउथ इंडियन दुल्हन का लुक जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वे हैवी ज्वेलरी, बालों में गजरा और क्रीम कलर की साड़ी में बहुत ही ब्यूटीफुल नजर आ रही है ।इस लुक को देखकर फैंस उन्हें अप्सरा कह रहे हैं ।उन्होंने इस लुक में कई अलग अलग अंदाज में फोटोशूट करवा कर शेयर किये है। उनका यह स्टाइल वाकई देखने लायक है। उन्होंने इन फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है। “व्हाइट शुद्धता और सकारात्मकता के लिए जाना जाता है, लेकिन मुझे लगता है कि यह भी हेरफेर और नई शुरुआत है। इन तस्वीरों पर फैन्स के एक से बढ़कर एक कमेंट आ रहे हैं। एक यूजर ने कहा एक नंबर, तो दूसरे ने उन्हें रानी बताया।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / साउथ इंडियन दुल्हन के लुक में नजर आई रश्मि देसाई, बोली शुद्धता और सकारात्मकता के लिए…..

ट्रेंडिंग वीडियो