राशिद खान 11 साल की आयु में अपना पहला संगीत कार्यक्रम किया था। उनकी प्रतिभा को देखते हुए साल 1978 में, उन्होंने दिल्ली में आईटीसी के एक संगीत कार्यक्रम में प्रदर्शन किया था। इसके बाद अप्रैल 1980 में, जब निसार हुसैन खान आईटीसी संगीत रिसर्च अकादमी (एसआरए), कलकत्ता चले गए, तो राशिद खान भी 14 साल की उम्र में अकादमी में शामिल हो गए। साल 1994 तक उन्हें एक संगीतकार के रूप में स्वीकार किया गया। इसके बाद वो गाने और बजाने भी लगे। फिर बॉलीवुड में कई हिट गाने दिए। आइए उनके टॉप 10 गानों को सुनते हैं।
राशिद खान की ‘तोरे बिना मोहे चैन’ जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया था।
वह शाहरुख खान की फिल्म ‘माई नेम इज खान’ में ‘अल्लाह ही रहम’ भी गाना गा चुके हैं।
राशिद खान इमरान हाशमी की फिल्म ‘राज 3’ के गाने ‘दीवाना कर रहा है’ को डायरेक्ट किया है।
फिल्म ‘कादंबरी’ का गाना ‘भारा बदरा’ में भी उस्ताद राशिद खान ने अपनी आवाज से लोगों को मोहित किया था।
राशिद खान की अगर कोई गाना सबसे फेमस हुआ था वो ‘आओगे जब तुम साजना’ था।