रफ्तार और मनराज की शादी की तस्वीरें वायरल (Raftaar and Manraj Jawanda Marriage Photo)
रफ्तार और मनराज की फोटो सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से वायरल हो रही है। वहीं दोनों ने करीबी दोस्तों और फैमिली की मौजूदगी में शादी की है। रफ्तार ने तलाक के 4 साल बाद मनराज से दूसरी शादी की है। दोनों की मेहंदी और प्री-वेडिंग की खबरें और फोटो पिछले कुछ दिनों से वायरल हो रहे थे, आखिरकार दोनों की शादी की तस्वीरें भी अब आ गई हैं। शादी की तस्वीरें जो वायरल हो रही हैं, उसमें रफ्तार और मनराज दोनों ने व्हाइट और गोल्डन आउटफिट पहना है। मनराज ने साउथ इंडियन ब्राइड के रूप में काफी सुंदर दिख रही हैं। वहीं रफ्तार भी साउथ इंडियन आउटफिट में खूब जच रहे हैं। यह भी पढ़ें