बादशाह के अलावा भूमि त्रिवेदी ने भी इस गाने को लेकर अपनी राय पेश की। उन्होंने कहा कि मैंने जब ‘गेंदा फूल’ सुना, मुझे इसकी आदत सी लग गई और मैं इस गाने को लूप में सुना करती थी। मैंने कभी भी नहीं सोचा था कि इस सॉन्ग के गुजराती वर्जन को गाने का अवसर मुझ मिलेगा। मै ‘गेंदा फूल’ इस सॉन्ग का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं। मैं इस गाने को अपने शो के दौरान भी गया करती थी। मुझे उनके काम और कला से बेहद लगाव है खासकर के उनकी राइटिंग स्किल ने मुझे अपनी ओर आकर्षित कर लिया है।
उन्होंने आगे कहा कि मैं बादशाह और सोनी म्यूजिक की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे गेंदा फूल के गुजराती वर्जन को गाने का अवसर दिया और गुजरात का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया। मेरे लिए यह बहुत ही गर्व कि बात है। बता दें कि रैपर बादशाह के गाने ‘गेंदा फूल’ ने यूट्यूब पर कई रिकॉर्ड बनाए। इस गाने में बादशाह बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस के साथ परफॉर्म करते नजर आए।