तलाक के 4 साल बाद रणवीर करने जा रहे दूसरी शादी, 51 साल में किसके बनेंगे दूल्हा?
Ranvir Shorey On Second Marriage: बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट रणवीर शौरी दूसरी शादी करने जा रहे हैं। रणवीर शौरी ने खुद कबूला है कि वो किसी को डेट कर रहे हैं।
Ranvir Shorey On Second Marriage: बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट रणवीर शौरी अपनी एक्टिंग के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। इस बार रणवीर अपनी दूसरी शादी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। एक्टर ने खुद बताया है कि वो डेट कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि किससे शादी करने जा रहे हैं रणवीर शौरी।
रणवीर शौरी करने जा रहे दूसरी शादी?
बिग बॉस से निकलने के बाद रणवीर शौरी मीडिया से बातचीत करने में व्यस्त हैं। इसी बीच रणवीर ने सिद्धार्थ कनन के साथ एक इंटरव्यू किया है। इस इंटरव्यू में रणवीर शौरी ने अपनी दूसरी शादी को लेकर बात की है। रणवीर ने कहा कि बिग बॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी मनीषा खटवानी ने उनको लेकर एक प्रिडिक्शन किया था कि उनको जल्दी ही प्यार मिलेगा। इसके बाद एक्टर से पूछा गया कि उनकी लाइफ में कोई लड़की है या नहीं? इस सवाल पर रणवीर ने बताया, “अभी तो कोई नहीं है और अभी तो मैं फ्रीलांसिंग कर रहा हूं।”
उनसे सवाल किया गया कि रिलेशनशिप में फ्रीलांसिंग का मतलब क्या होता है? इस पर एक्टर ने बताया कि मैं डेट कर रहा हूं, लेकिन रिलेशनशिप में नहीं हूं। एक्टर से आगे सवाल किया गया कि क्या वह एक इंसान को डेट कर रहे हैं या फिर एक से ज्यादा को भी कर रहे हैं? इस पर एक्टर ने ना तो हां कहा और ना ही इस पर मना किया है। एक्टर ने इस पर कहां की वह कोई भी कमेंट नहीं करना चाहते हैं।
रणवीर और कोंकणा का 10 साल में हुआ था तलाक
रणवीर ने साल 2010 में बॉलीवुड एक्ट्रेस कोंकणा सेन से शादी की थी। रणवीर और कोंकणा का 13 साल का एक बेटा भी है। कपल के तलाक को 4 साल हो गए हैं। अब वो लड़कियों को डेट कर रहे हैं और किसी बेहतर पार्टनर की तलाश में हैं।