दरअसल, रणवीर सिंह ने एनसीबी से अपील की थी कि वह दीपिका से पूछताछ के दौरान उनके साथ ही रहना चाहते हैं। रणवीर ने बताया था कि उन्हें ऐंग्जाइटी की प्रॉब्लम और उन्हें पेनिक अटैक भी आते हैं। उनकी तबीयत को देखते हुए वह उनके साथ पूछताछ में मौजूद होना चाहते थे। लेकिन वहीं अब खबरें सामने आ रही हैं कि एनसीबी ने इस खबर को पूरी तरह से फर्जी बताया है। उनका कहना है कि उन्हें अभिनेता की तरफ से ऐसी कोई भी रिक्वेस्ट नहीं मिली है। दीपिका संग पूछताछ के दौरान वह अकेले ही होंगी। बता दें इस वक्त रणवीर के साथ-साथ उनका पूरा परिवार भी अपनी बहू के सपोर्ट में खड़ा है।
26 सितंबर को दीपिका पादुकोण से एनसीबी पूछताछ करेगी। जिसके लिए एक्ट्रेस पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने समन मिलने पर कहा था कि वह पूरी तरह से इस जांच में सहयोग करेंगी। आपको बता दें अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की एक चैट सामने आई थी। यह चैट 28 अक्टूबर 2017 की है। जिसमें वह अपनी मैनेजर करिश्मा प्रकाश संग ड्रग्स को लेकर बातचीत कर रही थीं। उन्होंने अपनी मैनेजर से हशीश नाम का ड्रग भी मंगवाया था। इस चैट के सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यरो ने दीपिका को समन भेजा था। सुशांत सिंह राजपूत की मौत में ड्रग एंगल सामने आने से कई बॉलीवुड सेलेब्स का नाम सामने आ रहा है। जिसमें सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह का नाम भी सामने आया है। इन सभी को एनसीबी समन भेज चुकी है।