सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद से पूरा बॉलीवुड उनके प्रशंसको के निशाने पर रहा है। स्टार किड्स से लेकर बड़े एक्टर्स तक ट्रोल किए गए। अब रणवीर सिंह उनका शिकार बने हैं। शनिवार को फैंस ने ट्विटर पर ‘रणवीर सिंह इज जोकर’ ट्रेंड करा दिया। रणवीर सिंह को बिंगो ऐड करना इस कदर भारी पड़ा है कि यूजर्स उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं। सुशांत के फैंस रणवीर को लगातार ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने मैं माफी चाहता हूं बाबू। इस जोकर को साइंस के बारे में कुछ भी नहीं पता और आया बड़ा फोटॉन के बारे में ऐड करने वाला। तो वहीं दूसरे सुशांत फैन दो फोटो को शेयर करते हुए लिखा- टी-शर्ट पर लिखे इन मैसेज को देखो। ये सबकुछ बता रहा है। ये लोग एसएसआर के एक परसेंट इंटेलिजेंस को भी मैच नहीं कर सकते।
इसी तरह कई यूजर्स #RanveerIsJoker हैशटैग के साथ लगातार ट्वीट कर रहे हैं। बता दें कि बिंगो कंपनी ने अपनी सफाई देते हुए बताया था कि उस विज्ञापन को पिछले साल ही शूट कर लिया गया था। लेकिन जब तक ऐड तैयार हुआ तब तक देश में कोरोनावायरस आ चुका था जिस कारण इसका प्रसारण नहीं किया जा सका। हमने अपने विज्ञापन के जरिए किसी का भी मजाक नहीं उड़ाया है। ये ऐड दिवंगत एक्टर सुशांत का मजाक बिल्कुल नहीं है। कुछ लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर बस नफरत फैलाने का काम किया जा रहा है।