‘स्वदेशी’ बैंड के कूल एंड हिप-हॉप रैपर एम सी तोड़ फोड़ उर्फ धर्मेश परमार का 24 साल की उम्र में निधन हो गया है। ‘स्वदेसी’ के लेबल आजादी रिकॉर्ड्स और मैनेजमेंट कंपनी 4/4 एंटरटेनमेंट ने यह दुखद जानकारी दी है। कहा जा रहा है कि एमसी तोडफोड यानी धर्मेश परमार की कार एक्सीडेंट में मौत हो गई है। हालांकि उनकी मौत की वजह के बारें में उनके परिवार या बैंड की तरफ से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
धर्मेश परमार के निधन की जानकारी देते हुए उनके बैंड स्वदेशी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया हैं और इसी के साथ साथ अपने खास अंदाज में उन्होंने रैपर एमसी तोडफोड को श्रद्धांजलि भी दी हैं। दरअसल हाल ही में हुए ‘स्वदेशी मेला’ में एमसी तोड़फोड़ ने की हुई परफॉर्मेंस का वीडियो पोस्ट करते हुए उन्हें यह श्रद्धांजलि दी गई हैं. यह परफॉर्मेन्स उनका आखरी परफॉर्मेंस साबित हुआ।
धर्मेश पॉपुलर स्ट्रीट रैपर थे जिन्हें उनके गुजराती लिरिक्स के लिए पहचाना जाता है। उन्होंने रणवीर सिंह, सिद्धांत चतुर्वेदी और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘गली बॉय’ में अपने एक साउंड ट्रैक इंडिया 91 से बॉलीवुड में भी जगह बनाई थी।
धर्मेश परमार के निधन की खबर से एक बार फिर बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी धर्मेश के निधन की खबर सुन कर टूट गए हैं। दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर रैपर को श्रद्धांजलि दी।
यह भी पढ़ें
रानी मुखर्जी की आवाज डब कर बहुत पछताए थे आमिर खान, फोन करके मांगी थी माफी
रणवीर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में रैपर एमसी टॉड कि तस्वीर शेयर की है जिन्होंने ‘गली बॉय’ के गाने ‘इंडिया 91’ गाने को अपनी आवाज दी थी। इस तस्वीर के साथ रणवीर ने टूटे हुए दिल का इमोजी भी बनाया है।सिद्धांत चतुर्वेदी ने भी धर्मेश परमार के साथ हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट शेयर कर दुख जताया है। इस बातचीत में दोनों एक दूसरे की म्यूजिक और परफॉर्मेंस के लिए तारीफ कर रहे थे। उन्होंने इसका स्क्रिनशॉट शेयर करते हुए इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा – ‘RIP भाई’, इसके साथ सिद्धांत ने टूटे दिल का इमोजी भी लगाया है।
इसके साथ ही जोया अख्तर ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर कर धर्मेश परमार को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा – “तुम बहुत जल्दी चले गए। मैं केवल आभारी हो सकता हूं कि हमारे रास्ते पार हो गए। रेस्ट इन पीस Bantai♥️ #mctodfod @todfod_”
इसके साथ बैंड ने उनके एक गाने के लिरिक्स को भी पोस्ट में शेयर किया – “कभी सोचूं कहीं चले जाने की दूर…कोई ठिकाने बस जाऊं जो ना हो ज्यादा मशहूर… जहां ले जाती रहे मन को भाए वो मैं करूं… ऐसे जीना रहना… किया मैंने यहीं से शुरू – TodFod।” इसके साथ बैंड ने उनके अंतिम संस्कार की भी जानकारी दी जो की 21 मार्च यानी की सोमवार को हुआ था।
यह भी पढ़ें