scriptRanveer-Deepika के घर आने वाला है नन्हा मेहमान? एक्टर ने दिया इशारा | Ranveer Singh Shares His Thoughts On Becoming Father Deepika Padukone | Patrika News
बॉलीवुड

Ranveer-Deepika के घर आने वाला है नन्हा मेहमान? एक्टर ने दिया इशारा

रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने 14 नवंबर 2018 को इटली में शादी की थी, जिसके बाद से ही फैंस दोनों के माता-पिता बनते हुए देखना चाहते हैं, जिसके लिए एक्टर ने हाल में एक इशारा दिया है.

May 29, 2022 / 02:06 pm

Vandana Saini

Ranveer-Deepika के घर आने वाला है नन्हा मेहमान? एक्टर ने दिया इशारा

Ranveer-Deepika के घर आने वाला है नन्हा मेहमान? एक्टर ने दिया इशारा

हाल में रणवीर सिंह (Ranveer Singh) अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर काफी बिजी चल रहे हैं. उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं. रणवीर सिंह को आखिरी बात फिल्म ‘जयेशभाई जोरदार’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर अपना कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. इसी बीच रणवीर सिंह रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) के एक नए कमर्शियल लॉन्च में पहुंचे, जहां उनको खूब मस्ती करते हुए देखा गया. रणवीर सिंह ने रोहित शेट्टी के साथ फिल्म ‘सिम्बा’ और ‘सूर्यवंशी’ में काम किया था. शो के दौरन दोनों से वहां मौजूद लोगों ने काफी सवाल किया.
इसी बीच की लोगों ने रणवीर सिंह से पूछ लिया कि ‘वे अब पिता कब बनने वाले हैं?’ इस सवाल का जवाब देते हुए रणवीर सिंह ने कहा कि ‘अब मैं क्या बोलूं, जब दीपिका कांस फेस्टिवल से आएंगी तो आप लोग उन्हीं से ये सवाल पूछ लेना’. इतना ही नहीं इस इवेंट के दौरान रोहित शेट्टी ने रणवीर और दीपिका को लेकर कई फनी किस्सों का भी जिक्र किया, जिनको सुनने के बाद हर कोई चौंक गया और ठहाके मारकर हसंने लगा. रोहित ने बताया कि जब वो लोग फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ की शूटिंग कर रहे थे, तब भी रणवीर कपूर सेट पर खूब चक्कर लगाया करते थे.
यह भी पढ़ें

बॉयफ्रेंड संग मूवी देखने पहुंचीं Rakhi Sawant, लेकिन बीच में ही सो गए Adil Khan

https://twitter.com/hashtag/DeepikaPadukone?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

रोहित बताते हैं कि ‘रणवीर सेट पर दीपिका का बहाना लेकर आते थे, लेकिन वो असल में उनसे (रोहित शेट्टी) से ही मिलने आया करते थे’. साथ ही इस इवेंट के दौरान उनकी आने का वाली फिल्म ‘सिम्बा 2’ (Simmba 2) और ‘सिंघम 3’ (Singham 3) को लेकर भी कई बातें हुई. वहां मौजूद मीडिया ने पूछा कि क्या सिम्बा 2 आएगी?, जिसका जवाब देते हुए रोहित शेट्टी ने कहा कि ‘बोल दिया ना’. इसके बाद सिंघम 3 को लेकर सवाल किया गया तो इसका जवाब देते हुए रोहित शेट्टी ने ना हां की और ना ही ना कहा. इसी बीच ‘गोलमाल’ फिल्म को लेकर भी सवाल उठे.
https://twitter.com/hashtag/RohitShetty?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

साथ ही इस मौके पर रणवीर सिंह ने अपनी फिल्म ‘सिंबा’ के बारे में बात करते हुए कई बाते साझा की. उन्हीं में से एक किस्सा बताते हुए उन्होंने कहा कि ‘पांच साल पहले उन्हें जब पहली बार इस फूड ब्रांड के ऐड के लिए संपर्क किया तो उन्होंने शर्त रखी कि अगर इसे रोहित शेट्टी बनाएंगे तो ही वे इस ऐड में काम करेंगे. ऐड की शूटिंग की चार पांच दिन तक हैदराबाद में होनी थी, लेकिन मैंने पूरी मेहनत करके इसे दो ही दिन में पूरा कर लिया. रोहित शेट्टी खुश हुए और मेरा नंबर उनकी फिल्म ‘सिंबा’ में लग गया’.

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Ranveer-Deepika के घर आने वाला है नन्हा मेहमान? एक्टर ने दिया इशारा

ट्रेंडिंग वीडियो