वायरल हुई तस्वीर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रणवीर सिंह की लाइव चैट के इन वीडियोज में वो बड़ी दाढ़ी और लंबे बालों के साथ काफी हॉट नजर आ रहे हैं। हालांकि, इससे पहले रणवीर सिंह ‘रामलीला’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्मों में बड़ी दाढ़ी के साथ नजर आ चुके हैं। हालांकि, इसके बाद से वे अपने लुक को मेनटेन किए हुए थे। लेकिन अब रणवीर का जो लुक सामने आया है कि उसमें उनकी दाढ़ी और मूंछ बेतरबीत ढंग से बढ़ी नजर आ रही है।
’83’ की रिलीज पर संकट
रणवीर सिंह की फिल्म ’83’ 10 अप्रेल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते सिनेमाघर बंद होने के चलते ये संभव नहीं हो पाया। इसलिए निर्माताओं को 83 की रिलीज को पोस्टपोन करना पड़ा। अब देखना दिलचस्प होगा कि यह मूवी कब रिलीज होगी।