script‘सुपरस्टार सिंगर’ शो से इस स्टेज पर पहुंची रानू मंडल, गाने सुन लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन | Ranu Mondal song video on stage goes viral | Patrika News
बॉलीवुड

‘सुपरस्टार सिंगर’ शो से इस स्टेज पर पहुंची रानू मंडल, गाने सुन लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

रानू मंडल ( Ranu Mondal ) जैसी किस्मत हर किसी की नहीं होती है। एक के बाद एक बड़े मौके उन्हें मिलते जा रहे हैं। खास बात ये है कि उन्हें लोगों का ढेर सारा प्यार भी मिल रहा है।

Aug 29, 2019 / 12:45 pm

पवन राणा

Ranu Mondal

Ranu Mondal

मुंबई। सोशल मीडिया की बदौलत रातोंरात सिंगिंग स्टार बनीं पश्चिम बंगाल की रानू मंडल ( Ranu Mondal ) ने किस्मत चमक गई है। पहले सिंगिंग रियलिटि शो ‘सुपरस्टार सिंगर’ के मंच पर पहुंची। यहां से हिमेश रेशमिया ने फिल्म में गाना गवाने का मौका दिया। फिर सुनने में आया कि सलमान खान ने रानू को ‘दबंग 3’ में चांस दिया। खबरें ये भी हैं कि उन्हें सलमान खान ने 55 लाख का फ्लैट गिफ्ट किया। रानू अब स्टेज पर परफॉर्म करती देखी गईं। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।

 ranu mandal

रानू मंडल हाल ही में पश्चिम बंगाल के नाबद्विप शहर में गाने के लिए आमंत्रित की गईं। रानू ने के स्वागत में यहां लोगों ने हॉल को तालियों से गूंजायमान कर दिया। वीडियो में रानू मंडल जैसे ही ‘हैप्पी हार्डी और हीर’ का सॉन्ग ‘तेरी मेरी कहानी…’ गाती हैं, पूरा माहौल तालियों से गूंज उठता है। यहां भी रानू ने अपनी सुरीली आवाज से लोगों का दिल जीत लिया।

 ranu mandal

गौरतलब है कि रानू मंडल पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाने गाकर पेट पालती थीं। एक फेसबुक पेज पर उनके वीडियो वायरल होने के बाद देशभर से उनको प्रशंसा मिली। इसके बाद तो उन्होंने रूकने का नाम नहीं लिया। इन्ही वायरल वीडियोज के चलते रानू को सुपरस्टार सिंगर में आने का न्यौता मिला।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘सुपरस्टार सिंगर’ शो से इस स्टेज पर पहुंची रानू मंडल, गाने सुन लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो