scriptमीडिया को एटीट्यूड दिखाने के बाद रानू मंडल का नया वीडियो होेने लगा है वायरल | Ranu Mondal New Video Viral salman khan film | Patrika News
बॉलीवुड

मीडिया को एटीट्यूड दिखाने के बाद रानू मंडल का नया वीडियो होेने लगा है वायरल

रानू मंडल का गाना फिर हुआ वायरल
वीडियो में गाना गाता दिखी रानू मंडल
रानू मंडल ने मीडिया को दिखाया था एटीट्यूड

Nov 12, 2019 / 02:45 pm

Neha Gupta

img_20190903_140425.jpg

नई दिल्ली | सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। कुछ दिनों से रानू लगातार अपने बुरे बर्ताव के कारण चर्चाओं में बनी हुई हैं। पहले उन्होंने एक फैन के साथ एटीट्यूड दिखाया था जिसके बाद फैंस ने उन्हें खूब खरी खोटी सुनाई थी। फिर जब मीडिया ने उनसे इसी बात पर सवाल किया तो उन्होंने मीडिया को ही इग्नोर मार दिया। रानू के इस तरह के बर्ताव के बाद उन्हें इंटरनेट पर खूब ट्रोल किया गया। अब रानू का एक गाना ट्रेंड कर रहा है।

रातों-रात स्टार बनने वाली रानू मंडल (Ranu Mondal) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है। रानू इस वीडियो में सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म का गानी गाती हुई दिखाई दे रही हैं। रानू मंडल (Ranu Mondal) फिल्म चोरी चोरी चुपके चुपके (Chori Chori Chupke Chupke) का गाना ‘दीवाना है ये मन..’ गाती हुई नजर आ रही हैं। फैंस को उनके सारे सिंगिंग वीडियो पसंद आते हैं। ये वीडियो भी उन्हें खूब बढ़िया लग रहा है। लगातार इस वीडियो पर कमेंट्स आ रहे हैं।

बता दें कि रानू का फैंन के साथ बुरा बर्ताव करते हुए वीडियो वायरल (Ranu Mondal Video) हो गया था। उसके बाद से ही उन्होंने मीडिया के सवालों को भी इग्नोर करना शुरु कर दिया। पहले रानू मंडल स्टेशन के किनारे बैठकर गाया करती थी। लेकिन सिंगर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) को उनकी आवाज़ बेहद अच्छी लगी। उसके बाद वो रातों-रात सुपरस्टार बन गईं। हिमेश ने उन्हें अपनी फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में भी गाना गाने का ऑफर दिया था। जिसके बाद रानू ने हिमेश के लिए तीन-तीन गाने गए और छा गई। इन गानों में तेरी मेरी कहानी’, ‘आदत’ और ‘आशिकी’ शामिल हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / मीडिया को एटीट्यूड दिखाने के बाद रानू मंडल का नया वीडियो होेने लगा है वायरल

ट्रेंडिंग वीडियो