मुंबई पुलिस ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर लिखा-‘रख दो गज की दूरी, न दिलों में फासला. हम एक हैं, जंग एक है। जब हमारे फ्रंटलाइन कोरोना वायरस वारियर्स गलियों में लड़ रहे हैं, तो हमें आपसे एक ही अनुरोध है, मुंबई-#रखतूहौसला हम लड़ेंगे, साथ जीतेंगे। साथ ही मुंबई पुलिस ने प्रवीण तलान, टी-सीरिज और रानी मुखर्जी को टैग किया। वीडियो में मुंबई पुलिस कोरोना के खिलाफ लड़ने में तत्पर दिख रही हैं। पुलिस दिन-रात मेहनत करके लोगों को इस महामारी से बचाने का हर संभव प्रयास करते दिख रही है। ‘रख तू हौसला’ वीडियो में रानी ने एकजुट होकर हौसला रखने का संदेश दिया है। ‘रख तू हौसला’ को प्रवीण तलान ने लिखा और डायरेक्ट किया है।