scriptरानी मुखर्जी की लाइफ के ये फैक्ट्स सबको नहीं है पता, बनाए हैं कई रिकॉर्ड | Patrika News
बॉलीवुड

रानी मुखर्जी की लाइफ के ये फैक्ट्स सबको नहीं है पता, बनाए हैं कई रिकॉर्ड

आज रानी मुखर्जी का जन्मदिन है। आधी रात से ही उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं। रानी मुखर्जी ने पैपराजी के साथ प्री-बर्थडे केक काटकर जन्मदिन मनाया। आज हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसे फैक्ट्स के बारे में बताएंगे जो शायद ही आपको पता हो।

Mar 21, 2024 / 10:09 am

Suvesh Shukla

Rani Mukerji life unknown facts make many records
1/6

आज रानी मुखर्जी का जन्मदिन है। आधी रात से ही उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं। रानी मुखर्जी ने पैपराजी के साथ प्री-बर्थडे केक काटकर जन्मदिन मनाया। आज हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसे फैक्ट्स के बारे में बताएंगे जो शायद ही आपको पता हो।

Rani Mukerji life unknown facts make many records
2/6

रानी मुखर्जी ने अपने करियर की शुरुआत बंगाली फिल्म ‘बियेर फूल’ से की थी। इस फिल्म का निर्देशन रानी मुखर्जी के पिता राम मुखर्जी ने किया था।

Rani Mukerji life unknown facts make many records
3/6

रानी मुखर्जी ने तीन फिल्मफेयर अवॉर्ड लगातार जीते हैं।

Rani Mukerji life unknown facts make many records
4/6

साल 2005 के फिल्मफेयर पॉवर लिस्ट में शामिल होने वाली वो एकमात्र महिला थी।

Rani Mukerji life unknown facts make many records
5/6

रानी मुखर्जी की फिल्म ‘हे राम’ और ‘पहेली’ अकादमी अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट हो चुकी है।

Rani Mukerji life unknown facts make many records
6/6

उदय चोपड़ा रानी मुखर्जी को उनके निकनेम ‘भाभी वोल्डमार्ट’ के नाम से बुलाते थे।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / रानी मुखर्जी की लाइफ के ये फैक्ट्स सबको नहीं है पता, बनाए हैं कई रिकॉर्ड

अगली गैलरी
next
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.