इसके साथ ही रानी मुखर्जी को IFFM अवॉर्ड की बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में भी नॅामिनेट किया गया है। हाल में इस बारे में जब रानी मुखर्जी से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि,’ भारत का झंडा फहराना मेरे लिए सम्मान की बात है। किसी भी भारतीय के लिए ये गर्व करने वाली बात होती है। अगर ये मौका किसी को देश के बाहर मिल रहा है तो खुशी दोगनी हो जाती है। मैं इस बात से काफी उत्साहित हूं कि मुझे इस काम के लिए चुना गया। मैं अभी से ही इस समारोह का हिस्सा होने को लेकर काफी उत्सुक हूं।’
बता दें कि रानी हजारों ऑस्ट्रेलियन और भारतीय नागरिकों की मौजूदगी में देश का तिरंगा फहराएंगी।
इस समारोह का आयोजन 11 अगस्त को किया जाएगा। इस दौरान रानी के साथ हाई कमिश्नर ऑफ इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के मेयर ऑफ मेलबर्न भी मौजूद रहेंगे।
KHATRON KE KHILADI 9 की शूटिंग हुई शुरू, सेट से सामने आई कंटेस्टेंट्स की मस्ती भरी तस्वीरें
गौरतलब है कि हाल में रानी की फिल्म हिचकी रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॅाक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया। बता दें इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने किया था। उम्मीद करते हैं कि आगे भी रानी इसी तरह की फिल्में लेकर बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक दें।
VIDEO: जब बूम फिल्म में 2 घंटे तक की इस एक्टर संग की किसिंग सीन की प्रेक्टिस, ये है पूरा सच
अपने जन्मदिन को इन खास लोगों के साथ मनाएंगी कैटरीना, कहा-ज्यादा तामझाम नहीं पसंद
सालों बाद सामने आया शाहरुख की शादी से जुड़ा ये गहरा राज! बताया क्यों कि इतनी जल्दी शादी
Hindi News / Entertainment / Bollywood / रानी मुखर्जी को मिला ये बड़ा अवसर! अब विदेश जाकर लहराएंगी देश का तिरंगा…जानें पूरी खबर