script‘हिचकी’ ने कमाए इतने करोड़, सेलिब्रेशन में रानी छिपा नहीं पा रहीं खुशी | Patrika News
बॉलीवुड

‘हिचकी’ ने कमाए इतने करोड़, सेलिब्रेशन में रानी छिपा नहीं पा रहीं खुशी

‘हिचकी’ का कंटेंट दर्शकों को खूब भा रहा है। ज्यादातर दर्शकों का कहना है कि वे अपने दोस्तों से फिल्म के बारे में सुनकर सिनेमाघरों में आए।

हनुमानगढ़Mar 30, 2018 / 02:20 pm

पवन राणा

Rani Mukerjee Hichki success party
1/6

मुंबई। रानी मुखर्जी की फिल्म 'हिचकी' ने ना केवल अपनी लागत निकाल ली है बल्कि अब निर्माताओं को फायदा भी पहुंचा रही है। इस सफलता का जश्न फिल्म की पूरी टीम ने मनाया। रानी ने केक काटकर 'हिचकी' की सक्सेस को सेलिब्रेट किया।

Rani Mukerjee Hichki success party
2/6

सिद्धार्थ पी मल्होत्रा के निर्देशन में बनी 'हिचकी' ने बॉक्स आॅफिस पर 26.10 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। बताया जाता है कि मूवी की लागत 20 करोड़ रुपए है। इस मूवी को देश में 961 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था।

Rani Mukerjee Hichki success party
3/6

'हिचकी' की कमाई अब भी जारी है। लेकिन इस शुक्रवार को टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी की 'बागी 2' के रिलीज होने से 'हिचकी' की कमाई पर असर पड़ना तय है। हालांकि इनमें से कौनसी मूवी का जादू ज्यादा चलेगा ये तो दर्शक ही तय करेंगे।

Rani Mukerjee Hichki success party
4/6

रानी की मूवी 'हिचकी' का कंटेंट दर्शकों को खूब भा रहा है। ज्यादातर दर्शकों का कहना है कि वे अपने दोस्तों से फिल्म के बारे में सुनकर सिनेमाघरों में आए।

Rani Mukerjee Hichki success party
5/6

मूवी के सेलिब्रेशन के मौके पर रानी मुखर्जी जिंस और जैकेट में नजर आईं।

Rani Mukerjee Hichki success party
6/6

इस मौके पर रानी और मूवी की टीम ने मीडिया से बातचीत भी की।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / ‘हिचकी’ ने कमाए इतने करोड़, सेलिब्रेशन में रानी छिपा नहीं पा रहीं खुशी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.