9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

करण जौहर और कंगना रनौत की फ्रेंडशिप पर बोली बहन रंगोली, ट्विटर पर कही बड़ी बात

करण जौहर (Karan Johar) से क्या हो रही है कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की दोस्ती? रंगोली (Rangoli Chandel) ने करण को सुनाई खरी-खरी करण की क्लास लगाते हुए ट्वीट की लगाई झड़ी

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Jan 30, 2020

62473069.jpeg

नई दिल्ली | कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और करण जौहर (Karan Johar) की दोस्ती की खबरे सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। ऐसी खबरे आ रही थीं कि कंगना और करण जौहर साथ में किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं। कंगना की बहन रंगोली चंदेल (Rangoli Chandel) उनकी मैनेजर के तौर पर ट्विटर पर मोर्चा संभालती हैं। अक्सर वो किसी ना किसी बॉलीवुड सेलिब्रिटी को आड़े हाथों लेती रहती हैं। हाल ही में जब कंगना रनौत और करण जौहर को पद्मश्री अवॉर्ड देने का ऐलान किया गया तो दोनों के एक-दूसरे को विश किया था। वहीं इसके बाद करण ने कंगना के साथ काम करने की बात की तो दोनों की दोस्ती की खबरों ने जो़र पकड़ लिया लेकिन लगता है कि कंगना की बहन रंगोली को ये बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है।

रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर कहा- करण जौहर (Karan Johar) जी कह तो ऐसे रहे हैं जैसे कंगना एक फोन करने पर आ जाती हैं। आपके और मेरे चाहने से क्या होता है कंगना को तो अच्छी स्क्रिप्ट चाहिए होती है। रंगोली यहीं नही रुकीं आगे उन्होंने लिखा- आखिरी बार कंगना ने करण की फिल्म 'ए दिल है मुश्किल' देखी थी और वो सदमें में चली गई थी। आपकी इस तरह की कहानी को तो भगवान भी नहीं बचा सकता। प्लीज कंगना से दूर ही रहो।

बता दें रंगोली चंदेल आए दिन किसी ना किसी सेलिब्रिटी पर निशाना साधती रहती हैं। वहीं हाल ही में कंगना रनौत निर्भया केस की वकील इंदिरा जय सिंह पर भड़की थी। उन्होंने कहा था कि ऐसे लोग ही रेपिस्ट को जन्म देते हैं। दरअसल, इंदिरा जय सिंह ने निर्भया की मां कहा था कि दोषियों को अब माफ कर देना चाहिए। निर्भया की मां भी कंगना के सपोर्ट में उतरी थी, उन्होंने कहा था कि मैं मां हूं महान नहीं बनना है मुझे।