
आलिया के बाद अब दीपिका को खरी-खोटी सुना रही कंगना की बहन, गुस्से में कहा- करणी सेना मत बनो...
बॅालीवुड एक्ट्रेस Kangana Ranaut की बहन Rangoli इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। हाल में कंगना की फिल्म 'Mental Hai Kya' को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। फिल्मों के टाइटल को लेकर मनोवैज्ञानिकों ने आपत्ति जताई है। अब इस विवाद पर कंगना रनौत ने अपनी चुप्पी तोड़ी है। इसके अलावा कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल ने दीपिका पादुकोण पर भी निशाना साधा है। जी हां, दरअसल, Deepika Padukone के फाउंडेशन TLL फाउंडेशन ने भी फिल्म के टाइटल को लेकर ट्वीट किया था।
इसपर रंगोली चंदेल ने दीपिका पादुकोण के मेंटल हेल्थ पर काम कर रहे TLL फाउंडेशन को ट्वीट के जवाब देते हुए लिखा, 'कंगना रनौत तीन नेशनल अवॉर्ड की विजेता है। उन्होंने मणिकर्णिका और क्वीन जैसी फिल्मों के भारत में नारीवादी आंदोलन को मजबूत किया है। एक जिम्मेदार आर्टिस्ट होने के नाते उन पर बेवजह आरोप न लगाएं।'
रंगोली चंदेली ने दूसरे ट्वीट में लिखा, 'इस तरह की थ्रिलर फिल्म की कहानी और इसके किरदार के बारे का खुलासा हम नहीं कर सकते हैं। हम फिल्म रिलीज के लिए जरूरी सर्टिफिकेट लेंगे।' रंगोली ने अगले ट्वीट में लिखा, 'आप करणी सेना न बनें। मैं आपको विश्वास दिलाती हूं कि आप इस फिल्म को जरूर पसंद करेंगे।'
रंगोली ने दीपिका पादुकोण के ब्रेकअप और डिप्रेशन पर बात करते हुए लिखा, 'दीपिका ब्रेकअप के बाद कई साल तक डिप्रेशन में रही थीं। आज वह अपनी खुशहाल शादी-शुदा जिंदगी जी रही हैं। वहीं, झांसी की रानी के बाद कंगना मेंटल का टाइटल गर्व से कैरी कर रही हैं। मैं रिक्वेस्ट करती हूं कि इस शब्द के साथ जुड़ी शर्म को खत्म कर दें।'
कंगना रनौत की बहन रंगौली चंदेल ने ट्वीट कर लिखा,' कंगना की तरफ से मैं ये कहना चाहती हूं कि सभी को फिल्म 'मेंटल है क्या' पर गर्व होगा। मेकर्स ने जो सब्जेक्ट चुना है, उससे इस टैबू के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ेगी। इसके अलावा लोग इस बारे में खुलकर बात करेंगे।'
Published on:
21 Apr 2019 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
