It’s Her Choice वाले बयान पर आज भी ट्रोल होती हैं नेहा धूपिया, बोलीं- दूसरों की पत्नी और बेटी को गाली देकर… राजीव को मेडिकल प्रॉब्लम नहीं थी राजीव के निधन से एक बार फिर उनका परिवार पूरी तरह टूट गया है। रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) ने बताया कि राजीव को कोई मेडिकल प्रॉब्लम नहीं था। ईटाइम्स से अपनी बातचीत में रणधीर कपूर ने कहा कि राजीव बहुत जेंटल और खुश रहने वाले इंसान थे। यकीन नहीं हो रहा है कि वह अब इस दुनिया में नहीं है। उन्हें कोई मेडिकल प्रॉब्लम नहीं थी। उनकी हेल्थ पूरी तरह ठीक थी। उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं थी।
चारों मेरे जीवन के क्रेंद थे इसके बाद रणधीर कपूर ने बीते एक साल में अपने बहन और भाइयों को खोने का दर्द बयां किया। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि ये सब क्या हो रहा है। मैं ऋषि और राजीव के काफी क्लोज था। मैंने अपने परिवार से चार लोगों को खो दिया है। मां कृष्णा कपूर (अक्टूबर, 2018), बड़ी बहन रितु (जनवरी, 2020), ऋषि और अब राजीव कपूर। ये चारों मेरे जीवन के क्रेंद थे।
दिल्ली में बजरंग दल एक्टिविस्ट रिंकू शर्मा की हत्या पर कंगना रनौत बोलीं- सिर्फ जय श्री राम कहने पर लिंच किया गया अकेला रह गया हूं इसके अलावा रणधीर कपूर ने बताया कि राजीव कपूर के निधन वाले दिन क्या हुआ था। उन्होंने कहा कि मुझे चलने में दिक्कत है इसलिए मेरे साथ हमेशा एक नर्स रहती हैं। उस दिन नर्स सुबह 7.30 बजे राजीव को उठाने के लिए गई थी। लेकिन राजीव ने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद नर्स ने चेक किया तो पाया कि राजीव की पल्स काफी कम है और धीरे-धीरे कम हो रही है। ऐसे में हम उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। लेकिन हम उन्हें बचा नहीं पाए और अब मैं इस घर में अकेला रह गया हूं। बता दें कि कपूर फैमिली ने कोरोना के कारण राजीव कपूर के चौथे की जगह एक छोटी सी पूजा रखी थी।