रणदीप अपने पार्टनर और उद्यमी जय पटेल ( Jay Patel ) संग मिलकर पीएम नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) के नागिरक सहायता और आपातकालीन राहत निधि कोष में 1 करोड़ का दान करेंगे। रणदीप ने बताया कि-जानलेवा कोरोनावायरस के खिलाफ बिना डरे चौबीसों घंटे की सेवाएं देने वाले डॉक्टर्स,नर्स, पुलिस और दैनिक जरूरतों को पूरा वालें नायको को हम सलाम करते हैं। इस वक्त पूरा देश इस महामारी से गुज़र रहा है। जिसकी शायद ही हमने कभी उम्मीद की होगी। वहीं उनके पार्टनर जय ने बताया कि कुछ समय पहले हमारा देश अर्थव्यवस्था के मामले में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहा था। ठीक वैसे ही अब हमें देश को इस महामारी से भी बाहर लाना है।
इस संकट की घड़ी में आज तमाम सेलेब्स और उद्योगपति एक साथ आए हैं। सोशल मीडिया के जरिए बॉलीवुड सेलेब्स घर बैठें लोगों के लिए कोरोनावायरस से बचने की तमाम जानकारी दे रहे हैं। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि वो इस समय धैर्य से काम लें। खुद को इस संक्रमण से सुरक्षित रखें। बता दें रोज़ाना कोविड19 से मरने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है।