नई दिल्ली। सलमान खान अभिनीत फिल्म 'सुल्तान' के सेट पर रविवार शाम अचानक बेहोश होने के बाद रणदीप हुड्डा को यहां सोमवार को फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभिनेता को पथरी की शिकायत है और इसलिए उनकी अस्पताल में सर्जरी की गई है।रणदीप के एक करीबी सूत्र ने बताया, रणदीप को कुछ समय से तेज दर्द की शिकायत थी, लेकिन अपने पेशे के प्रति गंभीर अभिनेता ने शूटिंग को समय पर पूरा करने के लिए इसे नजर अंदाज किया। आज (सोमवार) उनकी सर्जरी की गई है। सूत्र के अनुसार, उन्हें मंगलवार को अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। रणदीप को अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित फिल्म 'सुल्तान' में कोच के किरदार में देखा जाएगा।