नीतू ने सोशल मीडिया पर लिखा…
बता दें कि मदर्स-डे पर आलिया भट्ट ने अपनी मां को सोशली मीडिया अकाउंट पर विश किया। उसके बाद नीतू कपूर ने कुछ ऐसा लिखा जिसके बाद लोगों ने यह मानना शुरू कर दिया है कि नीतू को रणबीर और आलिया के रिश्ते से कोई परेशानी नहीं है। दरअसल, आलिया भट्ट ने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर मां सोनी राजदान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘हैल्लो ब्यूटीफुल मॉम, यह आपका दिन है। आज और हमेशा।’ इसके बाद रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर ने आलिया के पोस्ट पर ‘AWWW’ का कमेंट किया।
आलिश ने इंस्टा पर लिखा ‘YESS’:
लोगों तब यकीन हुआ जब हाल में सोनम की शादी में रणबीर और आलिया को एक साथ देखा गया। बात सिर्फ यहीं खत्म नहीं होती है इसके बाद आलिया ने अपनी और रणबीर की एक तस्वीर इंस्टाग्राम अकाउंट पर डालकर लिखा- ‘YESS’। इसके बाद कई लोगों ने कहा था कि आलिया भट्ट अपनी तरफ से मीडिया में आ रहीं खबरों पर मुहर लगा चुकी हैं।
इसके अलावा इन दिनों आलिया और रणबीर को अक्सर एक साथ कई जगहों पर स्पॉट किया जा रहा है। वहीं आलिया का नाम आते ही रणबीर का शर्मा जाना इस बात पर पूरी तरह से मुहर लगाती है कि दोनों के बीच कुछ तो ऐसा चल रहा है जिससे रणबीर, आलिया का नाम आते ही शर्मा जाते हैं।