दरअसल में हाल ही में रणबीर कपूर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें लोग उनके सिर पर नकली बाल होने का दावा कर रहे हैं। इस दौरान रणबीर के बाल बिखरे हुए थे। हेयरलाइन की ओर ध्यान दिलाते हुए लिखा कि उन्होंने विग लगा रखा है। यूजर्स का कहना था कि रणबीर गंजे हैं और वह काफी सालों से विग का इस्तेमाल करते हैं।
एक यूजर ने कहा, ‘यह उनका नया विग है।’ एक यूजर लिखते हैं, ‘यह उनका हेयरलाइन नहीं है। यह विग या पैच है।’ एक ने कहा, ‘यह विग है, नया हेयरकट नहीं है।’ एक ने लिखा, ‘नया विग, रणबीर गंजे हैं। वह 20s के आखिर से विग पहन रहे हैं।’
वैसे इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर चर्चा में हैं। एक्टर फिल्म के प्रोमशन के चलते बिजी हैं। इसके साथ ही वो आने वाली फिल्मों की शूटिंग भी कर रहे हैं। वह आखिरी बार फिल्म ‘संजू’ में दिखे थे जो साल 2018 में आई थी। हाल ही में एक्टर ने शादी की है। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने लंबे समय तक दूसरे को डेट करने के बाद 14 अप्रैल को अपने परिवार वालों और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की। आलिया 11 साल की उम्र से ही रणबीर को बेहद पसंद करती थीं और आखिरकार उनका सपना पूरा हो गया। वह रणबीर संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं।