रणबीर और कटरीना के प्यार की शुरुआत 2009 में आई फिल्म ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ से हुई थी। इस फिल्म से ही दोनों के एक दूसरे के करीब आने की खबरें सामने आने लगी थीं। इसके बाद अगले साल आई फिल्म ‘राजनीति’ ने दोनों के रिश्ते को नया नाम दे दिया। खबरों की माने तो कैटरीना कैफ अपने ब्रेकअप के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं और स्लीपोहॉलिक का शिकार भी हो गई थीं। कपल का ब्रेकअप 2016 में हुआ था।
फिल्मों में रणबीर और कटरीना की जोड़ी काफी पसंद की जाती थी और ऑफस्क्रीन भी इनकी जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिलता था। 2014 में खबर ये भी आई थी कि दोनों लिव इन में रह रहे हैं। आज तक ये बात खुलकर सामने नहीं आई कि रणबीर और कटरीना क्यों अलग हुए थे।
खबरों की माने तो कैटरीना और रणबीर के बीच काफी समय तक सबकुछ सही चल रहा था, लेकिन जब रणबीर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के साथ यानि दीपिका के साथ ‘तमाशा’ की शूटिंग कर रहे थे। तो एक बार फिर दीपिका-रणबीर की नजदीकियों की खबरें मीडिया में फैलने लगी और दोनों की ये नजदीकियां कैटरीना को भी खलने लगीं। माना जाता है कि रणबीर की जिन्दगी में दीपिका की वापसी ने कैटरीना की लाइफ में खलबली मचा दी।
वहीं खबर ये भी थी कि की नीतू कपूर को कटरीना पसंद नहीं थीं और इस वजह से रणबीर ने कटरीना से अपने संबंध तोड़ दिए थे। हालांकि दोनों फिर फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में साथ नजर आए थे।
वहीं खबर ये भी थी कि की नीतू कपूर को कटरीना पसंद नहीं थीं और इस वजह से रणबीर ने कटरीना से अपने संबंध तोड़ दिए थे। हालांकि दोनों फिर फिल्म ‘जग्गा जासूस’ में साथ नजर आए थे।