खबरों के मुताबिक रणबीर का इस बिलडिंग में एक 6094 स्क्वायर फीट का अपार्टमेंट है, जिसे उन्होंने लीज पर दिया था। इस लीज का समय 24 महीने तय किया गया था। इतना ही नहीं अपॅार्टमेंट में रह रही शीतल सूर्यवंशी ने लीज के लिए 24 लाख का डिपाजिट कराया था और एग्रीमेंट के मुताबिक पहले 12 महीने के लिए 4 लाख हर महीना और अगले 12 महीने के लिए 4.20 लाख हर महीना तय किया गया।
संजू बॅायोपिक के बाद बदल गई संजय दत्त की किस्मत, अब इन 5 बड़ी फिल्मों से करेंगे शानदार कमबैक
VIDEO VIRAL: टैक्सी की खिड़की पर लटक कर क्या कर रहे हैं इरफान, बीमारी के बीच वीडियो आया सामने
बिग बॅास 12 में ये मशहूर जोड़ियां कर सकती हैं पार्टीसिपेट, लिस्ट आई सामने
शीतल इस अपार्टमेंट में अक्टूबर 2016 में शिफ्ट कर गई थीं। लेकिन 11 महीने बाद ही, अगस्त 2017 में शीतल को यह कह कर घर खाली करने को कह दिया गया कि रणबीर यहां शिफ्ट करने वाले हैं। शीतल का कहना है कि रणबीर नी 24 महीने का एग्रीमेंट होने के बावजूद, जल्दी घर खाली करवाकर उनके साथ धोखा किया है। इसी मामले को लेकर उन्होंने पुणे सिविल कोर्ट में केस दर्ज कराया है। हालांकि रणबीर ने इन सभी आरोपों कोई गलत बताया है और अदालत में अपनी प्रतिक्रिया दायर की है, जिसमें कहा गया है कि सूर्यवंशी को फ्लैट खाली करने के लिए नहीं कहा गया था। समझौते के एक हिस्से में बताता है कि लॉक-इन अवधि 12 महीने तक होगी और लाइसेंसधारक (सूर्यवंशी) उस अवधि से पहले इसे समाप्त नहीं कर सकता है। उसमें यह भी कहा गया है कि अगर सूर्यवंशी 12 महीने से पहले एग्रीमेंट को समाप्त कर देती हैं, तो वह शेष अवधि के लिए किराए का भुगतान करने के लिए उत्तरदायी होंगी। रणबीर की ओर से प्रतिक्रिया आई कि सूर्यवंशी ने अपनी इच्छा पर फ्लैट खाली कर दिया और छोड़ने से पहले 3 महीने का किराया भी नहीं दिया। जिसे बाद में उनकी जमा राशि से काटा गया। अब मामला 28 अगस्त को अगले दिन सुनाया जाएगा।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘संजू’ रिलीज के बाद कानूनी मसले में फंसे रणबीर, इस अनजान महिला ने लगाया धोखाधड़ी का आरोप