बॉलीवुड

पहले बना खूंखार बेटा, अब बनेंगे आदर्श पुत्र, क्या रामलला के आशीर्वाद के बाद फिर होगा बेड़ा पार?

Ram Mandir Pran Pratishtha: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के समय आशीर्वाद लेकर इस फिल्म की शूटिंग शुरु होगी। बनेगी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म…
 

Jan 13, 2024 / 11:32 am

Priyanka Dagar

Ram Mandir Pran Pratishtha: पूरे हिंदुस्तान के लिए 22 जनवरी बेहद खास होने वाला है। इस दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इस समारोह में सिनेमाजगत के कई सितारे शामिल होंगे। इसमें एनिमल से खूंखार बेटे की छवि को लेकर चर्चा में आए रणबीर कपूर भी मौजूद रहेंगे। इसी बीच वह इस प्रोग्राम के बाद राम लला का आशीर्वाद लेकर और बेड सन की इमेज को तोड़कर आदर्श बेटे बनेंगे।
शूटिंग से पहले लेंगे रामलला का आशीर्वाद (Ram Mandir Pran Pratishtha)
एक्टर रणबीर कपूर 22 जनवरी का भगवान राम का आशीष लेने के बाद 2 मार्च से मुंबई में ‘रामायण’ फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। इसके बाद अप्रैल और मई में भी दो शेड्यूल उनके फीक्स हैं। मिड डे की एक रिपोर्ट के हवाले से बताया गया है कि ‘कास्ट और क्रू को हाल ही में बता दिया गया है कि 2 मार्च बड़ा दिन है। नितेश तिवारी ने फिल्म सिटी में एक लंबा चौड़ा शेड्यूल तैयार कर लिया है। फिल्म के पहले पार्ट में, रणबीर और साई डायलॉग के साथ बडे़-बड़े सीन की शूटिंग करेंगे।

2025 की बनेगी ब्लॉकबस्टर फिल्म (Ramayana Movie Release in 2025)

रामायण के कुछ हिस्सों को जिसमें युद्ध दिखाया गया है उन्हें अप्रैल और मई में शूट किया जाएगा। शहर में मॉनसून आने से पहले इन सभी सीन्स को शूट करने का विचार है।’ नितेश तिवारी और रवि उदयवर की फिल्म ‘रामायण’ साल 2025 की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से होगी। यह फिल्म ऑस्कर विजेता कंपनी डीएनईजी के बनाए गए अद्भुत दृश्यों और प्रभावों के साथ ‘रामायण’ की महाकाव्य कहानी को दिखाएगी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / पहले बना खूंखार बेटा, अब बनेंगे आदर्श पुत्र, क्या रामलला के आशीर्वाद के बाद फिर होगा बेड़ा पार?

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.