बॉलीवुड

Raj Kapoor: सैफ अली खान और रणबीर कपूर के बीच हुआ झगड़ा! वीडियो वायरल

Raj Kapoor film festival से एक वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है, जिसमें सैफ अली खान और रणबीर कपूर के बीच बहस होती नजर आ रही है।

मुंबईDec 15, 2024 / 05:37 pm

Vikash Singh

Ranbir-Saif argumanet: मुंबई में आयोजित राज कपूर फिल्म फेस्टिवल इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। इस इवेंट से कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। खासतौर पर एक वीडियो ने लोगों का ध्यान खींचा है, जिसमें सैफ अली खान और रणबीर कपूर के बीच बहस होती नजर आ रही है।

सैफ और रणबीर के बीच बहस का वीडियो वायरल ( Ranbir-Saif video viral)

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब रणबीर कपूर, सैफ अली खान को स्क्रीनिंग की ओर ले जाने की कोशिश कर रहे थे, तब सैफ थोड़े चिढ़े हुए नजर आए। सैफ को रणबीर से सख्त लहजे में “ठीक है” कहते हुए देखा जा सकता है। इस पल ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है, और फैंस दोनों के बीच की इस छोटी बहस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

फेस्टिवल में शामिल हुआ पूरा कपूर परिवार

राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में कपूर परिवार के लगभग सभी सदस्य शामिल हुए। सैफ अली खान और करीना कपूर एक साथ स्क्रीनिंग पर पहुंचे। वहीं, आलिया भट्ट, नीतू कपूर, रणधीर कपूर, बबीता, रिद्धिमा कपूर साहनी और करिश्मा कपूर भी फेस्टिवल का हिस्सा बने।
इसके अलावा, फिल्म जगत के कई बड़े सितारे भी इस इवेंट में नजर आए। इनमें महेश भट्ट, रेखा, संजय लीला भंसाली, फरहान अख्तर, विक्की कौशल, कार्तिक आर्यन, बोनी कपूर, पद्मिनी कोल्हापुरे, सोनी राजदान, और शाहीन भट्ट जैसे नाम शामिल हैं।

राज कपूर की 10 आइकॉनिक फिल्मों की स्क्रीनिंग

फेस्टिवल में राज कपूर की 10 सबसे बड़ी और लोकप्रिय फिल्मों की स्क्रीनिंग हो रही है। इन फिल्मों ने लगभग चार दशकों तक दर्शकों के दिलों पर राज किया है। स्क्रीनिंग में शामिल फिल्मों की सूची इस प्रकार है:

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Raj Kapoor: सैफ अली खान और रणबीर कपूर के बीच हुआ झगड़ा! वीडियो वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.