वहीं ट्विटर पर भफी तेजी से #BoycottBrahmastra ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, दर्शकों और यूजर्स का कहना है कि फिल्म के ट्रेलर में कुछ ऐसी चीजें दिखाई गई है, जिनको अनदेखा नहीं किया जा सकता. साथ ही कुछ यूजर्स इस बात से भी नाराज नजर आ रहे हैं कि फिल्म को हॉलीवुड के साथ कंपेयर करके बनाया गाया है. #BoycottBrahmastra को लेकर कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘केवल सभी फिल्मों में हिंदू देवी देवताओं को लेकर ही क्यों कंटेंट बनाया जाता है’. वहीं कुछ यूजर्स का कहना है कि ‘ट्रेलर में रणबीर कपूर जूत पहन कर मंदिर में जा रहे हैं’.
यह भी पढ़ें
Akshay Kumar नहीं Sunny Deol के लिए लिखी थी ‘सम्राट पृथ्वीराज’? डायरेक्टर ने बताया इसलिए फ्लॉप हुई फिल्म
वहीं कुछ यूजर्स इस बात से नाराज नजर आ रहे हैं कि ‘बॉलीवुड हॉलीवुड के मार्वल जैसे VFX और सुपर हीरोज का नेगेटिव किरदार में दिखाने की कोशिश कर रहा है’. वहीं कुछ का कहना है कि ‘अब टॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड को भी कॉपी करने की कोशिश कर रहा है बॉलीवुड’. वहीं कोई यूजर उनका ‘सस्ता कॉपी’ कह कर मजाक उड़ा रहा है और #BoycottBrahmastra कर रहा है. इसके अलावा कुछ यूजर्स आज भी दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपुत (Sushant Singh Rajput) की मौत से उभर नहीं पाएं हैं उनके लिए इंसाफ की मांग करते हुए #BoycottBrahmastra की मांग कर रहे हैं.
वहीं इसस पहले बॉलीवुड एक्ट्रर केआरके ने भी फिल्म के ट्रेलर का एक रिव्यू डालते हुए इसको एलियंस की मूवी बताया था. कहा था कि ‘ये फिल्म धरती पर रहने वालों की समझ नहीं आएगी’. साथ ही उन्होंने कहा था कि ‘ट्रेलर को देखने के बाद उनकी हंसी छूट गई थी’. इसके अलावा हाल में उन्होंने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने ट्रेलर रिव्यू वीडियो साझा किया है. साथ ही लिखा है ‘आज #करण जौहर की फिल्म #ब्रह्मास्त्र का ट्रेलर रिलीज हो गया है और #BoycottBollywood पहले स्थान पर ट्रेंड कर रहा है. ये इस बात का सबूत है कि लोगों ने करण जौहर को माफ नहीं किया है. #रणबीर कपूर #आलिया भट्ट #मौनीरॉय #अमिताभ बच्चन’.