Ranbir Kapoor React Sanatan Dharma: बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणबीर कपूर को लेकर एक बड़ी खबर आ रही है। एक्टर ने सनातन धर्म पर बयान दिया है जो काफी वायरल हो रहा है। रणबीर ने बताया है कि वह सनातन धर्म को काफी मानते हैं। साथ ही उन्होंने जो कहा उसे सुनने के बाद सोशल मीडिया पर खलबली मची हुई है। हर तरफ रणबीर के बयान की चर्चा है।
रणबीर कपूर ने सनातन धर्म पर दिया बयान (Ranbir Kapoor React Sanatan Dharma)
रणबीर कपूर ने रणबीर कपूर ने निखिल कामथ के पॉडकास्ट में बताया, “मेरे पिता ऋषि कपूर काफी धार्मिक थे। मेरी मां नीतू सिंह ज्यादा धार्मिक नहीं हैं। वह जब कभी पूजा करती थीं तो पापा को काफी अच्छा लगता था और वह पापा को खुश करने के लिए अक्सर पूजा करती थीं। मैंने अपने पिता को बचपन से पूजा- पाठ करते देखा था जिस वजह से मैं भी करने लगा। मैं जब भी भगवान से कुछ मांगता हूं तो वह मुझे हमेशा मिल जाता है इसलिए मैंने मांगना बंद कर दिया। मैं केवल रात को अब भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं और सो जाता हूं।”
मैं जो हूं भगवान की वजह से हूं- रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor On Sanatan Dharma)
रणबीर ने आगे कहा, “मैं जब भी परेशान होता हूं मम्मी से मेरी लड़ाई हो और मैं उन्हें ऐसा कुछ नहीं कहना चाहता जिससे उन्हें दुख हो या फिर मेरी कोई फिल्म की हिट होने की बात हो तो तब मैं केवल भगवान के पास बैठता हूं मांगता कुछ नहीं। मेरा और भगवान का रिश्ता बहुत कृतज्ञता वाला है। मैं अभी जो हूं जहां हूं उसके लिए भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं।”
रणबीर ने फिर कहा, “मैं पिछले कुछ सालों से सनातन धर्म के बारे में पढ़ रहा हूं। मेरा उसमें विश्वास बढ़ने लगा है। मैंने पिछले कुछ सालों में इतना पढ़ लिया है कि अब मैं इसमें डूब चुका हूं। मैं समझ गया हूं कि यह क्या है, इसके क्या प्रभाव हैं।”