दरअसल जब रणबीर अपनी नई बेंटले कार में बैठकर जा रहे थे तो उनके कई फैंस और फोटोग्राफर्स ने उन्हें घेर लिया। रणबीर गाड़ी में बैठे हुए स्पॉट हुए तो उनके फैंस और फोटोग्राफर्स ने कुछ दूर तक उनका पीछा किया। इसी बात पर रणबीर नाराज हो उठे। वीडियो में उन्हें नाराज होते हुए भी देखा गया। रणबीर कपूर ने हाल ही में अपने गैराज में एक नई शानदार सवारी ‘बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी वी8’ शामिल की है। जिसकी कीमत 8 करोड़ रुपये बताई जा रही है। तब से अभिनेता किसी कार्यक्रम में भाग लेने या काम पर जाने के लिए इसी कार का उपयोग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें