‘मेरी ही फिल्म मेरे साथ बैठकर देखना चाहते थे वो’, Amitabh Bachchan ने सुनाया वो मजेदार किस्सा
वहीं कुछ लोगों का ये भी कहना है कि ‘फिल्म की स्टोरी लाइन को बेवजह खिंचा गया है, जिसके चलते फिल्म ढाई घंटे की हो गई है और इतनी देर दर्शकों को रोक पाना मुश्किल होता है’. ये फिल्म की कहानी 18वीं शताब्दी में अंग्रेजों के जमाने पर आधारित है, जिसमें एक काल्पनिक शहर काजा की कहानी को दिखाया गया है. फिल्म में रणबीर कपूर डकैत के किरदार में नजर आ रहे हैं, जो जरूरतमंदो की मदद करते हैं, तो वहीं संजय दत्त एक दरोगा ‘शुद्ध सिंह’ के किरादर में नजर आ रहे हैं और दोनों के बीच जबरदस्त टक्कर देखते को मिलती है. वहीं तरण आदर्श (Taran Adarsh) जैसे फिल्म क्रिटिक्स ने भी फिल्म को ढेड स्टार दिया है.
इसके अलावा फिल्म का रिव्यू करते हुए एक्टर और खुद को फिल्म क्रिटिक्स बताने वाले केआरके (KRK) ने भी एक ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘आदि चोपड़ा बहुत चालाक आदमी है. उसने एक तीस से दो निशाने लगाए हैं #SHAMSHERA के फ्लॉप होते ही #BRAHMSTRA भी बड़ी फ्लॉप साबित हो गई. इन्हें शुभकामनाएं @karanjohar. वहीं अगर इस फिल्म के बारे में बात की जाए तो, इसका निर्देशन करण मल्होत्रा (Karan Malhotra) ने किया है. वहीं फिल्म में रणबीर कपूर, वाणी कपूर, संजय दत्त, सौरभ शुक्ला, रोनित रॉय, क्रैग मक गिनले और इरावती हर्षे जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं.