इन दिनों उनके रिलेशन के अलावा दोनों एक्ट्रेस की नेट वार्थ को लेकर बात चल रही है. अब भले ही ये सब अब बित चुका है, लेकिन जब भी इन तीनों की लव लाइफ पर बात की जाती है, तो एक-दूसरे का जिक्र ही होता है. आज ये तीनों ही अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं और अपने-अपने पार्टनर्स के साथ काफी खुश भी हैं. रणबीर कपूर के जाने के बाद दीपिका पादुकोण की जिंदगी में रणवीर सिंह की एंट्री हुई तो कैटरीना कैफ के दिल में विक्की कौशल बस गए और रणबीर कपूर को आलिया भट्ट मिल गई है. दोनों की जल्द शादी होने वाली है.
यह भी पढ़ें
‘मुझे इसकी जरूरत नहीं’, साउथ के इस स्टार ने बॉलीवुड में एंट्री से किया साफ इंकार
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने अपने करियर की शुरूआत शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से की थी. इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा. आज उनकी पहचान अपने दम पर है और बच्चा-बच्चा उनके बारे में जानता है. उनका फैन है. इतना ही नहीं उनका नाम बॉलीवुड की महंगी एक्ट्रेस की लिस्ट में भी आ चुका है. इसके अलावा फोर्ब्स की साल 2019 की लिस्ट में उनकी नेट वर्थ 48 करोड़ थी. अब खबरों की माने तो उनकी नेट वर्थ लगभग 316 करोड़ रुपये है, जिसमें उनके मूवी प्रोजेक्ट्स, ब्रांड एंडोर्समेंट, फोटोशूट और बाकी कोलाब हैं.
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की बात करते हैं. कैट ने भी अपने करियर की शुरूआत बॉलीवुड में साल 2003 फिल्म ‘बूम’ से की थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई हिंदी और साउथ की फिल्मों में काम किया है. शुरूआत में उनको हिंदी बोलने में थोड़ी दिक्कत होती थी, लेकिन आज के समय में काफी अच्छी हिंदी बोलती हैं. उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया. इसके अलावा पिछले साल ही कैट ने विक्की कौशल के साथ सात फेरे लिए और वो जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाली हैं. कैटरीना कैफ भी बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस में से एख हैं.