निकोटीन एडिक्ट थे रणबीर
बता दें कि संजय दत्त एक समय ड्रग एडिक्ट रहे थे। अब रणबीर कपूर ने भी खुलासा करते हुए कहा कि वे निकोटीन एडिक्ट रह चुके हैं। एक इंटरव्यू में रणबीर ने बताया कि उन्हें निकोटीन की लत लग गई थी। इससे छुटकारा पाना उनके लिए बहुत मुश्किल था। रणबीर ने बताया, ”मैं 15 साल की उम्र में निकोटीन एडिक्ट था। इससे छुटकारा पाने के लिए मुझे ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा था। वहां डॉक्टर मुझे कान में इंजेक्शन लगाते थे।” रणबीर ने यह भी बताया, ”मुझमें खुद से इस आदत से छुटकारा पाने का हौसला नहीं था।”
फिर से शुरू की सिगरेट
रणबीर ने बताया कि एक महीने से वो फिर सिगरेट पीने लग गए हैं, हालांकि इसकी मात्रा कम है। उन्होंने यह भी बताया कि इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट भी लत छुड़वाने में कोई खास मदद नहीं कर रहा है। रणबीर का कहना है कि एक लत को छोड़ने के लिए दूसरी लत पाल लेने से कोई फायदा नहीं होने वाला।
आलिया से रिश्ते पर भी बोले
आलिया के साथ रिलेशन की खबरों पर रणबीर ने कहा, ”ये काफी नया है। अभी इस पर बोलने के लिए समय चाहिए।” रणबीर ने यह भी बताया कि उनकी कितनी गर्लफ्रेंड रहीं। उन्होंने कहा, ”मेरी 10 से कम गर्लफ्रेंड रही हैं. मुझे प्यार करना पसंद है, लेकिन मैं रोमांटिक हूं, ठरकी नहीं।”
राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बन रही फिल्म ‘संजू’ 29 को रिलीज होनी है। फिल्म में रणबीर कपूर, संजय दत्त के कैरेक्टर में हैं। फिल्म का ट्रेलर भी 30 मई को रिलीज हो चुका है। 2 दिन में इस ट्रेलर को करीब 2 करोड़ लोग देख चुके हैं। उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म रणबीर के कॅरियर में Milestone साबित होगी।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / 15 साल की उम्र में इस नशे के शिकार थे रणबीर, लत छुड़ाने के लिए जाना पड़ा था ऑस्ट्रेलिया