नितेश तिवारी की इस फिल्म से जुड़ी कई अपडेट सामने आ चुकी है, जैसे कि इस मूवी अरुण गोविल दशरथ का रोल और लारा दत्ता कैकेयी के रोल में नजर आएंगीं। इसके अलावा फैंस रणबीर कपूर को भगवान राम के गेटअप में उनका फर्स्ट लुक देखने को बेताब है।
यह भी पढ़ें
Ramayana की शुरू हो गई शूटिंग, मायानगरी में बनी भव्य रामनगरी का Video वायरल
इन सबके बीच अब रणबीर की AI जेनरेटेड कुछ तस्वीरें सामने आई है, जिसमें एक्टर श्रीराम के गेटअप में दिख रहे हैं। रणबीर की इस फोटो को देखकर फैंस गदगद हो गए हैं। हालांकि, जो फोटो वायरल हो रही है उसमें रणबीर का योद्धा वाला लुक नजर आ रहा है। यह भी पढ़ें