script‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के लिए एकसाथ एक गाड़ी में आ रहे रणवीर- आलिया, क्या रिश्ते पर लग चुकी है मौहर? | Patrika News
बॉलीवुड

‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के लिए एकसाथ एक गाड़ी में आ रहे रणवीर- आलिया, क्या रिश्ते पर लग चुकी है मौहर?

‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के लिए एकसाथ एक गाड़ी में आ रहे रणवीर- आलिया, क्या रिश्ते पर लग चुकी है मौहर?

Jun 06, 2018 / 09:18 am

Riya Jain

ranbir kapoor and alia bhatt
1/5

आजकल एक्ट्रेस आलिया भट्ट और रणबीर कपूर सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल में उन्हें फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर एकसाथ एक गाड़ी में आते स्पॅाट किया गया।

 

ranbir kapoor
2/5

इससे इतना तो साफ है कि आजकल यह दोनों लव बर्डस काफी वक्त एकसाथ गुजारती है। आलिया और रणबीर अपने रिश्ते को लेकर मीडिया में बात भी करने लगे हैं।

 

alia bhatt and ranbir kapoor
3/5

खास बात यह है कि इस रिश्ते को कपूर खानदान से मंजूरी मिल चुकी है। हाल में रणबीर की बहन ने आलिया को एक ब्रेसलेट गिफ्ट किया।

 

alia bhatt
4/5

बता दें जल्द ही यह जोड़ी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में साथ दिखाई देने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं।

 

 

ranbir kapoor
5/5

फिल्म में रणबीर और आलिया के अलावा महानायक अमिताभ बच्चन भी अहम किरदार निभाते दिखाई देंगे।

 

 

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / ‘ब्रह्मास्त्र’ की शूटिंग के लिए एकसाथ एक गाड़ी में आ रहे रणवीर- आलिया, क्या रिश्ते पर लग चुकी है मौहर?

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.