1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘ब्रह्मास्त्र’ के बाद एक दूसरे संग काम नहीं करना चाहते रणबीर- आलिया, एक्ट्रेस ने खुद बताई असलियत

आलिया और रणबीर के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा यही कारण है कि दोनों ने अब आगे साथ काम करने से इनकार कर दिया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Sep 25, 2019

'ब्रह्मास्त्र' के बाद एक दूसरे संग काम नहीं करना चाहते रणबीर- आलिया, एक्ट्रेस ने खुद बताई असलियत

'ब्रह्मास्त्र' के बाद एक दूसरे संग काम नहीं करना चाहते रणबीर- आलिया, एक्ट्रेस ने खुद बताई असलियत

बॅालीवुड इंडस्ट्री के लव बर्ड्स आलिया भट्ट ( alia bhatt ) और रणबीर कपूर ( ranbir kapoor ) जल्द ही करण जौहर ( karan johar ) की फिल्म ब्रह्मास्त्र ( brahmastra ) में साथ नजर आने वाले हैं। अयान मुखर्जी ( ayan mukherji ) द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से खबरें थी कि आलिया और रणबीर के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा यही कारण है कि दोनों ने अब आगे साथ काम करने से इनकार कर दिया है।

हालांकि अब इसके पीछे की असल वजह सामने आई है। खबरों के मुताबिक आलिया और रणबीर को एक साथ कई फिल्मों के लिए अप्रोच किया जा रहा है लेकिन वह नहीं चाहते की उनका कपल हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ( hema malini and dharmendra ) , शाहिद कपूर और करीना कपूर ( shahid kapoor and kareena kapoor ) या बिपाशा बसू और जॅान अब्राहम ( bipasha basu and john abraham ) की तरह बन जाए जो ऑफ स्क्रीन जितने हिट थे आॅन स्क्रीन उतने ही फ्लॅाप साबित हुए।

हाल में आलिया ने भी इस बात को कुबूला था कि हम साथ हैं इसका मतलब यह नहीं कि हम हर फिल्म में साथ काम करें।

एक्ट्रेस ने कहा, 'काम काम होता है और पर्सनल लाइफ को काम की जगह नहीं लेकर आना चाहिए। जब ब्रह्मास्त्र की शूटिंग कर रहे होते थे उस वक्त भी सेट पर हम सिर्फ सीन डिसकस करते थे। हमें साथ रहने के लिए साथ फिल्में करने की जरूरत नहीं है।'