बॉलीवुड

‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के दौरान बीफ वाले बयान पर मचा बवाल, महाकाल के दर्शन किए बिना लौटे रणबीर-आलिया

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ दो दिन बाद सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के प्रमोशन में स्टारकास्ट दमखम लगाकर जुटी हुई है। बीती शाम एक्टर्स और डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ उज्जैन के महाकाल के दर्शन के लिए पहुंचे थे, लेकिन उन्हें खाली हाथ ही लौटना पड़ा।

Sep 07, 2022 / 09:43 am

Shweta Bajpai

ranbir kapoor alia bhatt returned without seeing mahakal

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर जहां लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है तो वहीं कुछ लोग इसका जमकर विरोध भी कर रहे हैं। फिल्म को रिलीज होने में बस दो दिन बाकी है, लेकिन फिल्म के बहिष्कार की मांग ठंडी नहीं पड़ रही है। मंगलवार शाम को महाकाल मंदिर के दर्शन करने के लिए रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पहुंचे थे, लेकिन उन्हें बिना दर्शन करे ही वापस लौटना पड़ा। रणबीर कपूर के बीफ वाले बयान को लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध किया।
https://twitter.com/hashtag/AishwaryaRaiBachchan?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
विरोध कर रहे हिंदू संगठनों का कहना था कि बीफ खाने वाला मंदिर में कैसे जा सकता है। इस दौरान संगठनों ने उन्हें काले झंडे भी दिखाए। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पीटकर भगाया। इस घटना का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पुलिस एक शख्स को बाहर करने की कोशिश कर रही है। इस हंगामे के बीच पुलिस कर्मी को भी चोटें लग गई।
https://twitter.com/aliaa08?ref_src=twsrc%5Etfw
हंगामा शांत होने के बाद सिर्फ डायरेक्टर अयान ही मंदिर गए और दर्शन किया। चूंकि आलिया प्रेग्नेंट हैं और हंगामे की वजह से उन्हें धक्का न लग जाए, इसीलिए उन्होंने जाने से मना कर दिया। रणबीर भी नहीं गए।
https://twitter.com/hashtag/Bhramastra?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
आपको बता दें कुछ दिनों पहले रणबीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। ये वीडियो 11 साल पहले दिए गए एक इंटरव्यू का था। इसमें इंटरव्यू में वो कहते नजर आ रहे थे कि उन्हें बीफ खाना पसंद है। बस इस बात को लेकर अब रणबीर की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ को लेकर जमकर विरोध हो रहा है। इस फिल्म के तेलुगू वर्जन को साउथ सुपर डायरेक्टर कहे जाने वाले एसएस राजामौली (SS Rajamouli) पेश करने जा रहे हैं। इतना ही नहीं ये फिल्म इस साल 2022 की सबसे महंगी फिल्म है, जिसका कुल बजट 400 करोड़ रुपए है। ऐसे में बॉक्स ऑफिस में सफल होने के लिए पहले दिन की कमाई काफी अहम होने वाली है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ‘ब्रह्मास्त्र’ के प्रमोशन के दौरान बीफ वाले बयान पर मचा बवाल, महाकाल के दर्शन किए बिना लौटे रणबीर-आलिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.