बॉलीवुड

Rana Daggubati और Miheeka Bajaj की नहीं हुई सगाई, पिता ने बताया सच.. देखिए रोका सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें

लॉकडाउन के बीच राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) का हुआ रोका
फैंस से लेकर सेलेब्स ने दी बधाई
रिसेन्टली राणा ने पोस्ट के जरिए रिलेशनशिप का किया था खुलासा

May 21, 2020 / 03:57 pm

Neha Gupta

राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) का हुआ रोका

नई दिल्ली | लॉकडाउन (Lockdown) के बीच साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) ने अपनी गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज (Miheeka Bajaj) के साथ रोका सेरेमनी कर ली है। दोनों की तस्वीरें सामने आने के बाद ऐसी खबरें आ रही थीं कि राणा और मिहिका ने सगाई (Engagement) कर ली है। लेकिन राणा के पिता सुरेश दग्गुबाती (Suresh Daggubati) ने इस बात पर विराम लगाते हुए कहा कि अभी सिर्फ रोका सेरेमनी (Roka Ceremony) हुई है। जिसमें दोनों परिवार आपस में बातचीत करते हैं और सारी चीज़े आगे के लिए तय करते हैं। इसी समारोह की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) पर खूब वायरल हो रही हैं। कुछ ही घंटे पहले राणा ने इसकी जानकारी अपनी इंस्टाग्राम (Instagram) हैंडल पर दी और कहा कि अब ये आधिकारिक हो गया है। दोनों की रोका सेरेमनी की खबर सामने आते ही सेलेब्स और फैंस बधाईयां देने लगे। अनिल कपूर से लेकर दीया मिर्जा ने उन्हें शुभकामनाएं दीं।

जानकारी के मुताबिक, दोनों ने लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए परिवारों की मुलाकात कराई। फैंस लगातार उन्हें बधाईयां दे रहे हैं। अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने शुभकामनाएं देते हुए लिखा- बधाई, मेरी तरफ से अपनी जीवनसाथी को विश करना. मेरा हैदराबादी बेटा, परिवार को ढेर सारा प्यार। वहीं कृति खरबंदा, दीया मिर्जा, सोफी चौधरी, श्रुति हासन, रिया चक्रवर्ती और डीनो मोरिया जैसे सितारों ने दोनों को बधाईयां दी हैं।

बता दें कि कुछ दिनों पहले ही राणा (Rana Daggubati) ने अपने इंस्टाग्राम पर मिहिका (Miheeka Bajaj) के साथ फोटो शेयर करते हुए अपने रिश्ते को पब्लिक में उजागर किया था। उन्होंने कैप्शन लिखा था- और उसने हां कह दी है। जिसके बाद भी फैंस ने उन्हें ढेरों बधाईयां दी थीं।

वहीं खबरों की मानें दोनों इसी साल 2020 की सर्दियों में शादी भी कर सकते हैं। कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते अभी स्थिति वैसे भी विकट बनी हुई है। जाहिर है लॉकडाउन हटने के बाद ही दोनों शादी की प्लानिंग कर रहे हैं।

मिहिका बजाज की बात करें तो वो एक इवेंट प्लानर हैं। सोनम कपूर (Sonam Kapoor) की शादी में भी वो पहुंची थी। सोशल मीडिया पर मिहिका काफी एक्टिव रहती हैं लेकिन पहले उन्होंने राणा के साथ अपनी फोटो कभी नहीं शेयर की। रोका सेरेमनी होने के बाद अब उन्होंने प्यारे कैप्शन के साथ तस्वीरें साझा की हैं।

 

बता दें कि राणा दग्गुबाती साउथ इंडस्ट्री के फेमस एक्टर हैं। साथ ही वो बॉलीवुड में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुके हैं। फिल्म बाहुबली में उनके कैरेक्टर भल्लालदेव ने उन्हें एक अलग पहचान दिलाई। उनकी आखिरी हिंदी फिल्म अक्षय कुमार की हाउसफउल 4 थी।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Rana Daggubati और Miheeka Bajaj की नहीं हुई सगाई, पिता ने बताया सच.. देखिए रोका सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.