रामी रेड्डी ने 90 के दशक में लगभग 250 फिल्मों में खतरनाक खलनायक का रोल निभाया था। हालांकि, लोग उन्हें उनके नाम से कम और चेहरे से ज्यादा जानते हैं। रामी का डायलॉग डिलीवरी काफी अलग होती थी। वह बिना किसी बदलाव के नीरस लहजे में बोलते थे और शायद यही चीज उनकी यूएसपी बन गई। रामी ने सबसे पहले तेलुगु फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी। यहां उनके काम को नोटिस किया गया और इसके बाद वो हिंदी फिल्मों में भी खलनायक के रूप में दिखाई दिए।
गुरु रंधावा को छोड़ इस यूट्यूबर के प्यार में डूबी Shehnaaz Gill, 37 सेकंड का Video वायरल
रामी रेड्डी का जन्म आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले के वाल्मिकीपुरम गांव में हुआ था। उन्होंने हैदराबाद से पत्रकारिता की डिग्री ली। इसके कुछ समय बाद उन्होंने एमएफ डेली में एक पत्रकार के रूप में काम भी किया, लेकिन फिर फिल्मों में करियर बनाने के लिए रामी ने पत्रकारिता की नौकरी छोड़ दी।
मिर्जापुर 3 को लेकर बीना त्रिपाठी उर्फ रसिका दुग्गल ने दिया ये नया अपडेट
2000 के दशक की शुरुआत में रामी रेड्डी को किडनी और लीवर की गंभीर बीमारी हो गई थी, जिससे वह अक्सर बीमार रहने लगे थे। अपनी बीमारी के कारण रामी काफी दुबले-पतले और कमजोर भी हो गए थे, जिससे उन्हें पहचाना तक मुश्किल हो गया था। रामी की हालत काफी बुरी हो गई थी, जिसके बाद उन्होंने 14 अप्रैल, 2011 को दुनिया का अलविदा कह दिया था।