बॉलीवुड

आतंकवादी की पत्नी बनी ‘रामायण’ की ‘सीता’, दीपिका चिखलिया ने कहा- मजबूरी में करना पड़ा यह रोल

माता सीता का किरदार निभा चुकी दीपिका चखलिया अब आतंकवादी की पत्नी के रूप में बड़े पर्दे पर नज़र आएंगी

Apr 19, 2022 / 05:25 pm

Sneha Patsariya

ऐतिहासिक धारावाहिक ‘रामायण’ के हर एक कलाकार ने दर्शकों के बीच अपनी खास, बड़ी और अमिट पहचान बनाई थी। 34 साल पहले आए इस धारावाहिक के मुख़्य कलाकारों को दर्शक आज तक नहीं भूल पाए है। दिवंगत और दिग्गज निर्देशक रामानंद सागर ने इस ऐतिहासिक धारावाहिक का निर्देशन किया था। ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका अरुण गोविल ने निभाई थी। लक्ष्मण जी का रोल सुनील लहरी ने किया था। हनुमाना जी के रोल में दारा सिंह तो वहीं रावण के रोल में अरविंद त्रिवेदी देखने को मिले थे। वहीं माता सीता की भूमिका में अभिनेत्री दीपिका चिखलिया नज़र आई थी। रामायण के कलाकारों ने अपने बेहतरीन काम से हर किसी का दिल जीत लिया था। श्री राम और माता सीता की भूमिका निभाने वाले कलाकारों अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को तो लोग सच में भगवान मानने लगे थे और वे जहां भी जाते थे लोग उन्हें बड़ा प्यार और मान सम्मान देते थे। कई बार लोग उनके पैर छू लिया करते थे।जब ‘रामायण’ टीवी पर प्रसारित किया गया था तब दीपिका की उम्र महज 22 साल थीं. दीपिका ने कई फिल्मों में भी काम किया है और अब भी वे फिल्मों में काम कर रही हैं।
इन दिनों 56 वर्षीय दीपिका अपनी आगामी फिल्म ‘गालिब’ को लेकर चर्चाओं में आ गई है। बताया जा रहा है कि यह खूंखार आतंकी अफजल गुरु और उसके आस पास उपजे घटनाक्रम से संबंधित फिल्म है। इस फिल्म में दीपिका आतंकवादी अफजल गुरु की पत्नी का रोल निभा रही हैं। सोचने वाली बात यह है कि माता सीता का किरदार निभा चुकी दीपिका चखलिया अब आतंकवादी की पत्नी के रूप में बड़े पर्दे पर नज़र आएंगी।
हाल ही में एक साक्षात्कार में दीपिका चिखलिया ने अपनी इस फिल्म का जिक्र किया था। तब करार में बंधे होन के कारण वह फिल्म में अपने किरदार के बारे में ज्यादा कुछ बता भी नहीं रही थीं। लेकिन, बहुत कुरेदन पर दीपिका बोलीं, ‘मेरा पहला प्यार अभिनय है। मैं अब भी कैमरे के सामने काम करना चाहती हूं लेकिन मैं अपना प्रचार खुद कर पाने में सक्षम नहीं हूं। ऐसे में ये फिल्म मेरे पास आई और मैंने इसे स्वीकार कर लिया। मेरा भरोसा है कि इसमें काम देखकर और लोग भी मुझसे संपर्क करेंगे।’ ये बात कहते हुए दीपिका को अपने आत्मसम्मान का बोध भी बार बार होता रहा है और इस दौरान उनका गला भी भर आया।
धारावाहिक ‘रामायण’ में सीता की भूमिका निभाकर चर्चित हुईं दीपिका चिखलिया एक आतंकवादी की पत्नी की भूमिका निभाना नहीं चाह रही थी क्योंकि उन्हें अपनी सीता वाली इमेज की चिंता थी। लेकिन, जब फिल्म की टीम ने उन्हें फिल्म की पटकथा सुनाई तो वह भावुक हो गई। दरअसल फिल्म में अफजल गुरु को बहुत सांकेतिक रूप में दिखाया गया है। दरअसल, यह फिल्म मां, बेटे के मजबूत रिश्तों पर आधारित है। फिल्म की कहानी ये है कि इसका नायक गालिब बंदूक और कलम में से किसे चुने, ये फैसला उसे करना है।
आपको बता दें आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘बाला’ में दीपिका चिखलिया ने फिल्म के मुख्य किरदार की मां की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में उनके किरदार को काफी सराहा भी गया। ‘बाला’ फिल्म के बाद उनको इसी तरह के काफी किरदारों के प्रस्ताव मिलते रहे। दीपिका के पास अब भी ढेर सारे प्रस्ताव आते रहते हैं और वह कहानियां भी सुनती रही हैं। लेकिन ‘अमर उजाला’ से बात करते हुए वह बताती हैं, ‘फिल्में मुझे पैसे कमाने के लिए नहीं करनी। ईश्वर कृपा से मेरा भरा पूरा और सुखमयी संसार है। अभिनय मेरा शौक ही था और रहेगा।’
यह भी पढ़ें

पैसे मुझसे ले लो लेकिन मेरे बेटे को हेयर ड्रेसर और मेकअप मैन दे दो, अनिल कपूर

Hindi News / Entertainment / Bollywood / आतंकवादी की पत्नी बनी ‘रामायण’ की ‘सीता’, दीपिका चिखलिया ने कहा- मजबूरी में करना पड़ा यह रोल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.