बॉलीवुड

सीन कट होने के बाद भी लक्ष्मण चलाते रहे नाव, पीछे मुड़कर देखा तो पानी में फंसे थे राम, सीता

सीन कट होने के बाद भी लक्ष्मण चलाते रहे नाव, पीछे मुड़कर देखा तो पानी में फंसे थे राम, सीता

May 19, 2020 / 08:13 am

Subodh Tripathi

sunil lehri

प्रसिद्ध धार्मिक टीवी शो रामायण दूरदर्शन पर री टेलीकास्ट होने के बाद अब स्टार प्लस पर प्रसारित किया जा रहा है, जैसे-जैसे रामायण के एपिसोड दिखाए जा रहे हैं, वैसे वैसे उन एपिसोड की शूटिंग के दौरान के मजेदार किस्से भी निकल कर सामने आ रहे हैं। हाल ही में रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने दो किस्से सुनाए हैं। जिसमें एक किस्सा नदी पार करने वाली शूटिंग और दूसरा किस्सा आर्य सुमन्त का सुनाया है।
एक्टर सुनील लहरी ने ट्विटर पर एक वीडियो के माध्यम से बताया कि जब 14 वर्ष के वनवास के दौरान उन्हें नदी पार करने वाले सीन कर रहे थे, नदी पार करने के लिए निषादराज हमें छोड़ कर जाते हैं, नाव में रामजी, सीता जी बैठे हैं और मैं नाव चला रहा हूं। ऐसे में निर्माता सागर साहब ने बोला था जब तक मैं कट ना बोलूं तब तक चलाते जाना। मैं नाव चलाते गया, लेकिन जब देखा कि काफी देर हो गई है और कट नहीं बोला तो मैंने धीरे से पीछे मुड़कर देखा, तो महसूस किया कि कट हो चुका था और आधी यूनिट जा चुकी थी, अब सोच लीजिए हम लोगों का क्या हाल हुआ होगा। हम नदी के बीच फंस गए थे, हमने बहुत जोर से आवाज दी भाई हमें निकालो, फिर दो लोग आए , वह हमें निकाल रहे थे तब मैंने सोचा इससे अच्छा मौका नहीं मिलेगा ,मैंने अपनी बिग निकाली और ड्रेस के साथ ही नदी में कूद गया, आधा घंटा नहाया और पूरी गर्मी उतार ली ।
इसी एपिसोड का दूसरा किस्सा है जब निषादराज और आर्य सुमंत बैठकर बातें कर रहे हैं, काफी सीरियस बातें थी, निषादराज आर्य सुमंत को समझाने की कोशिश करते हैं कि आप जाइये, उसी समय जब नीचे बैठते हैं तो आर्य सुमंत की धोती फट जाती है, मैं बता नहीं सकता कितना सीरियस सीन चल रहा था, की अचानक माहौल एकदम लाइट हो गया। इसके बाद दूसरी धोती आई फिर शूटिंग शुरू हुई।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / सीन कट होने के बाद भी लक्ष्मण चलाते रहे नाव, पीछे मुड़कर देखा तो पानी में फंसे थे राम, सीता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.