अरुण गोविल ने ट्वीट किया है। “अयोध्या में राम मंदिर के लिए वर्षो तक लगातार संघर्ष करने वाले वरिष्ठजनों और आगे उस लड़ाई को भूमि पूजन तक लेकर आने वाले सभी राम भक्तों को मेरा कोटि-कोटि नमन। आप सबके महान प्रयासों से ही हमें यह दिन देखने का सौभाग्य मिल रहा है, जय श्री राम।”
इससे पहले उन्होंने एक और ट्वीट किया था, जिसमें लिखा था। “भगवान श्रीराम के मंदिर के शिलान्यास की प्रतीक्षा समस्त मानव जाति कर रही है, अयोध्या में भूमि पूजन के साथ ही एक दिव्य युग का शुभारंभ हो जाएगा, जय श्री राम।”
आप सभी को याद है की प्रसिद्ध धार्मिक टीवी सीरियल रामायण में श्रीराम की भूमिका एक्टर अरुण गोविल ने निभाई थी। लॉकडाउन के दौरान फिर से दूरदर्शन सहित अन्य चैनलों पर रामायण सीरियल रीटेलीकास्ट किया गया। जिसके चलते यह शो और इससे जुड़े कलाकार फिर से चर्चा में आए। इस दौरान रामायण में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने रामायण सीरियल की शूटिंग के दौरान की यादों को भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था।