अमूल ने दी राम कपूर के पिता को श्रद्धाजंलि
बड़े अच्छे लगते हैं फेम एक्टर राम कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। यह तस्वीर अमूल द्वारा बनाई गई है। जिसे शेयर करते हुए राम कपूर ने अमोल को धन्यवाद कहा है। साथ ही लिखा है कि ठउनके पिता को अमूल ने श्रद्धांजलि दी है। राम कहते हैं कि उनके पास शब्द नहीं हैं। लेकिन यह बिल्कुल सच है कि उनके पिता एक सच्चे लेजेंड थे। राम भावुक होते हुए कहते हैं कि उन्हें उनकी हमेशा बहुत याद आएगी।”
बहू गौतमी कपूर ने भी दी श्रद्धांजिल
अमूल द्वारा बनाई गई तस्वीर के बारें में बात करें तो इसमें एक छोटी से लड़की अनिल कपूर के साथ बैठी हुई है और उनसे कहती हैं कि वह उनके परिवार का हमेशा हिस्सा रहेंगे। राम की पत्नी गौतमी ने पोस्ट लिखते हुए कहा कि “वह हमेशा उनके दिलों में रहेंगे। वह सबसे मजबूत इंसान थे। जिन्हें वह जानती थीं। गौतमी आगे लिखती हैं कि भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे, लव यू”। गौतमी की इस पोस्ट पर सभी शोक व्यक्त कर रहे हैं।