इसके कुछ देर बाद ही प्रोड्यूसर ने दूसरा ट्वीट कर लिखा, ‘निराश करने के लिए मापी चाहता हूं, लेकिन अब वह मुझे कह रहे हैं कि यह अप्रैल फूल मजाक है। यह उनकी गलती है मेरी नहीं।’ उनके इस ट्वीट से लोग उनपर भड़क गए। राम गोपाल के पोस्ट पर कमेंट कर लोगों ने कहा कि उन्हें इस गंभीर मुद्दे पर ऐसा मजाक नहीं करना चाहिए। यूजर्स को उनका यह मजाक पसंद नहीं आया जिसके बाद उन्हें माफी मांगनी पड़ी।
वर्मा ने अगले ट्वीट में माफी मांगी है। उनका कहना है कि वो इस माहौल को थोड़ा हल्का करना चाहते थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि वैसे भी मैं सिर्फ एक गंभीर स्थिति को हल्का बनाने की कोशिश कर रहा हूं। यह मजाक मुझ पर है और अगर मैं किसी को इससे नाराज नहीं करना चाहता। मैं इसके लिए माफी मांगता हूं।