राम गोपाल वर्मा ने एक के बाद एक कई ट्वीट (Ram Gopal Varma Tweet) किए। उन्होंने उन लोगों की आलोचना की है जो सुशांत सिंह राजपूत की मौत के लिए करण जौहर को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। राम गोपाल ने लिखा, ”करण जौहर पर आरोप लगाना साबित करता है कि लोगों को फिल्म इंडस्ट्री की समझ नहीं है। अगर ये मान भी लिया जाए कि करण को सुशांत से दिक्कत थी तब भी ये उसकी चॉइस है कि वो किसके साथ काम करना चाहता है, जैसे कि हर फिल्म निर्माता की चॉइसहोती है कि वो किस एक्टर के साथ काम करना चाहता है।
इसके बाद राम गोपाल वर्मा ने सुशांत की आत्महत्या (Sushant Singh Rajput Suicide) पर ट्वीट करते हुए लिखा, ‘अगर 12 साल की नाम और शोहरत के बाद भी खुद को बाहरी समझकर सुशांत ने आत्महत्या की है तो उनके स्तर तक नहीं पहुंच पाए 100 ऐक्टर्स का हर रोज आत्महत्या करना जायज ठहराया जाएगा। अगर आपके पास जो है उससे आप खुश नहीं हैं तो आप कभी खुश नहीं हो सकते।’
राम गोपाल वर्मा यही नहीं रुके। उन्होंने नेपोटिजम (Ram Gopal Varma Supports Nepotism) का सपोर्ट करते हुए लिखा, ‘नेपोटिजम के बिना समाज बिखर जाएगा क्योंकि परिवार से प्यार ही समाज का आधार है। जैसे आप दूसरे की बीवी से ज्यादा प्यार नहीं कर सकते और आप दूसरों के बच्चों से भी अपने बच्चों से ज्यादा प्यार नहीं कर सकते।’ राम गोपाल वर्मा ने ऐसे ही कई ट्वीट किए। उनके इन ट्विट्स के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उनपर भड़क उठे। लोगों ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए कहा कि ये सब एक ही थाली के चट्टे बट्टे हैं।