राम चरण का पूरा नाम राम चरण तेजा है (Konidela Ram Charan Teja)। उनके परिवार का नाम हैदराबाद के सबसे रईस लोगों की लिस्ट में शामिल है। राम चरण की नेट वर्थ (Ram Charan Net Worth) की बात करें तो यह करीब 1300 करोड़ के आसपास है। आरआरआर स्टार हैदराबाद के जुबली हिल्स के प्राइम लोकेशन पर स्थित एक आलीशान बंगले में रहते हैं, जहां आज के हिसाब से सारी सुविधाएं मौजूद हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बंगले की कीमत 38 करोड़ रुपये है।
शाहरुख खान नेट वर्थ 2023, पठान से बदली किस्मत, कुल संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश
राम चरण को एक्टिंग के अलावा कारों का भी बेहद शौक से भी प्यार है। उनके पास एक से बढ़कर महंगी कारों का कलेक्शन है, जिन्हें देखकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी। अभिनेता के पास रोल्स रोयस फैंटम जैसी लग्जरी कार है, जिसकी कीमत सात करोड़ रुपये है। इसके अलावा अभिनेता के पास तीन करोड़ रुपये की एस्टन मार्टिन वी8 कार भी है। साथ ही, वह एक रेंज रोवर के भी मालिक हैं।
राम चरण की घड़ियों का कलेक्शन भी काफी शानदार है। राम चरण के पास 30 घड़ियों का लाजवाब कलेक्शन है। उनकी फेवरेट घड़ी है नौटिलस ब्रांड की पैटेक फिलिप। जो वह अक्सर पहनते हैं। जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है। राम चरण एक अच्छे एक्टर ही नहीं, बल्कि वह कामयाब (ram charan business) बिजनेसमैन भी हैं। ट्रूजेट एयलाइंस कंपनी के वह चेयरमैन हैं। सूत्रों की मानें तो इस कंपनी में उन्होंने 127 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट किया है। हालांकि राम चरण के पास खुदका प्राइवेट जेट भी है। राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला (ram charan wife) अपोलो लाइफ की चेयरमैन हैं। राम चरण की इसमें भी हिस्सेदारी है। बता दें कि उपासना के दादा ने अपोलो की शुरुआत की थी। राम चरण एक प्रोडक्शन कंपनी के भी मालिक हैं। इसका मेन ऑफिस हैदराबाद में ही है। इस कंपनी के तहत कई फिल्मों का निर्माण किया जा चुका है। साल 2017 में आई कैदी नंबर 150, साई रा नरसिम्हा रेड्डी और आचार्य जैसी फिल्में इसी प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बनी हैं। फिल्मों की बात करें तो राम चरण एक फिल्म के लिए करीब 12 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं। (ram charan movies) वर्कफ्रंट की बात करें तो राम चरण जल्द ही (ram charan new movies) RC 15 लेकर आ रहें हैं। इस फिल्म में राम चरण के साथ कियारा आडवाणी की जोड़ी नजर धूम मचाएंगी।