
Rakul preet singh
अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों आगामी फिल्म 'अटैक' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में जैकलीन लीड रोल में नजर आएंगी। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह भी अब इस फिल्म से जुड़ गई हैं। उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आई और फिल्म के लिए हामी भर दी है। एक्ट्रेस का किरदार अब तक निभाए गए किरदारों से हटकर होगा। एक्शन थ्रिलर होगी फिल्म। हाल ही फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किया गया था।
इसका निर्देशन लक्ष्य राज आनंद करेंगे और इसको जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन हाउस के तहत बनाया जाएगा। यह पहली बार होगा जब जॉन और रकुल प्रीत एक साथ काम करेंगे। जबकि जैकलीन के साथ फिल्म 'ढिशूम' में नजर आ चुकी हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल, भूषण कुमार की नई फिल्म में अर्जुन कपूर संग काम करेंगी। अभी के टाइटल का अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। इससे पहले अजय देवन के साथ फिल्म 'दे दे प्यार दे' और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ 'मरजावां' में नजर आईं।
Published on:
19 Nov 2019 02:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
