बता दें, भूमि पेडनेकर अपनी बहन समीक्षा के साथ रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) की शादी के सेलिब्रेशन के लिए गोवा में हैं और वहीं से समीक्षा ने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर कर दिया। ये मेहंदी सेरेमनी का वीडियो अब वायरल हो रहा है। रकुल और जैकी के फैंस इस वीडियो को देख काफी खुश हो रहे है।
यह भी पढ़ें
Jackky Bhagnani रकुल को देंगे दिल छू लेने वाला सरप्राइज, कपल की शादी बनेगी यादगार
दोनों बहने इस वीडियो में बेहद सुंदर नजर आ रही है। समीक्षा ने खूबसूरत फूलों वाले लहंगा पहना है और भूमि ने पाउडर ब्लू लहंगा और चमकदार सिल्वर ब्लाउज पहना है। जो वीडियो समीक्षा ने शेयर की उसमें उनका लुक तो दिख ही रहा है साथ ही वेडिंग वेन्यू का भी नजारा देखने को मिला। डेकोरेशन से लग रहा था जैसे कि ये हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें हों लेकिन खबर है कि ये तैयारी मेहंदी सेरेमनी की हैं।