रकुल प्रीत सिंह की पीठ पर आई चोट
जिम में वर्कआउट सेशन के दौरान रकुल प्रीत सिंह ने बिना बेल्ट पहने 80 किलो वजन की डेडलिफ्ट की, जिसके कारण उनकी पीठ पर ऐंठन आ गई। यह मामला 5 अक्टूबर की सुबह का है, जिसके बाद अभिनेत्री को एक हफ्ते से अधिक समय से बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी गई थी।
रकुल ने चोट लगने के बावजूद भी की शूटिंग
एक सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा कि दर्द और ऐंठन के बाद डॉक्टर ने रकुल को आराम करने का सुझाव दिया है। सूत्र ने आगे बताया कि इसके बावजूद उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए लगातार 2 दिनों तक मांसपेशियों को आराम देने वाली दवा लेकर ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग जारी रखी। आगे बताया गया कि 3 दिनों तक दर्द सहने के बाद वह फिजियो से मिलीं। हालांकि, हर बार 3-4 घंटे के बाद दर्द वापस आ जाता था। वह फिजियो से इलाज कराती रहीं लेकिन 10 अक्टूबर को जन्मदिन की पार्टी से एक घंटे पहले वह काफी खराब स्थिति में पहुंच गई थीं। चोट के कारण उनकी एल4, एल5 और एस1 नसें जाम हो गई थीं। जैसे ही उनका बीपी कम हुआ, उन्हें पसीना आने लगा और उन्हें बिस्तर पर सुलाया गया और मांसपेशियों को आराम देने वाली दवाओं के साथ इंजेक्शन भी देना पड़ा। सूत्र ने आगे बताया कि अब उन्हें ठीक हुए पांच दिन हो गए हैं और यह एक धीमी और स्थिर प्रक्रिया है। रकुल ने आराम करने के बजाय शूटिंग जारी रखी, जिसके परिणामस्वरूप गंभीर स्थिति आ गई।