scriptRakul Preet Singh को लगी गंभीर चोट, अब ऐसी है एक्ट्रेस की तबीयत | rakul preet singh health update actress injured while workout in gym | Patrika News
बॉलीवुड

Rakul Preet Singh को लगी गंभीर चोट, अब ऐसी है एक्ट्रेस की तबीयत

Rakul Preet Singh Health: रकुल प्रीत सिंह को गंभीर चोट लगी है, जिसके बाद अब उनकी हेल्थ से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है।

मुंबईOct 16, 2024 / 02:17 pm

Gausiya Bano

rakul preet singh health

रकुल प्रीत सिंह

Rakul Preet Singh Health Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग कर रही हैं। इस बीच खबर आई है कि एक्ट्रेस को गंभीर चोट लगी है। दरअसल, रकुल को जिम में वर्कआउट करते हुए चोट लगी है, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।

रकुल प्रीत सिंह की पीठ पर आई चोट

जिम में वर्कआउट सेशन के दौरान रकुल प्रीत सिंह ने बिना बेल्ट पहने 80 किलो वजन की डेडलिफ्ट की, जिसके कारण उनकी पीठ पर ऐंठन आ गई। यह मामला 5 अक्टूबर की सुबह का है, जिसके बाद अभिनेत्री को एक हफ्ते से अधिक समय से बिस्तर पर आराम करने की सलाह दी गई थी।

रकुल ने चोट लगने के बावजूद भी की शूटिंग

एक सूत्र ने जानकारी देते हुए कहा कि दर्द और ऐंठन के बाद डॉक्टर ने रकुल को आराम करने का सुझाव दिया है। सूत्र ने आगे बताया कि इसके बावजूद उन्होंने अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने के लिए लगातार 2 दिनों तक मांसपेशियों को आराम देने वाली दवा लेकर ‘दे दे प्यार दे 2’ की शूटिंग जारी रखी। आगे बताया गया कि 3 दिनों तक दर्द सहने के बाद वह फिजियो से मिलीं। हालांकि, हर बार 3-4 घंटे के बाद दर्द वापस आ जाता था। वह फिजियो से इलाज कराती रहीं लेकिन 10 अक्टूबर को जन्मदिन की पार्टी से एक घंटे पहले वह काफी खराब स्थिति में पहुंच गई थीं।
यह भी पढ़ें

जया बच्चन की अगली फिल्म से जुड़ी आई लेटेस्ट अपडेट, पहली बार एक्ट्रेस करेंगी ऐसा रोल

चोट के कारण उनकी एल4, एल5 और एस1 नसें जाम हो गई थीं। जैसे ही उनका बीपी कम हुआ, उन्हें पसीना आने लगा और उन्हें बिस्तर पर सुलाया गया और मांसपेशियों को आराम देने वाली दवाओं के साथ इंजेक्शन भी देना पड़ा। सूत्र ने आगे बताया कि अब उन्हें ठीक हुए पांच दिन हो गए हैं और यह एक धीमी और स्थिर प्रक्रिया है। रकुल ने आराम करने के बजाय शूटिंग जारी रखी, जिसके परिणामस्वरूप गंभीर स्थिति आ गई।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Rakul Preet Singh को लगी गंभीर चोट, अब ऐसी है एक्ट्रेस की तबीयत

ट्रेंडिंग वीडियो